क्या आप बैंक में लम्बी-लम्बी लाइन में खड़े होकर थक चुके हो? क्या आप बैंक में ना जाकर, बल्कि घर पर बैठे-बैठे अपने पैसे को अपने परिवार या बिजनेस पार्टनर को भेजना चाहते हो? फिर चाहें वो किसी भी शहर में रहते हो या फिर देश में।
अगर हाँ, तो आज का लेख सिर्फ आपके लिए ही लिखा है। क्योंकि आज हम आपको PayPal Account Kaise Banaye उस विषय में जानकारी देंगे।
PayPal Money एक ऐसा जरिया है जिसकी वजह से आप किसी को भी payment send कर सकते हो और उसके लिए आपको कई और जाने की जरूरत नही पड़ेगी, उसके लिए आपके पास PayPal account होना चाहिए।
PayPal Account Kaise Banaye जानने से पहले थोड़ा बहुत इसके बारे में जानते हैं।
(PayPal) पेपल क्या है?
PayPal Company दिसम्बर 1998 में बनी थी।
2211 North First Street, San Jose, California, United States 95131 City में इसका ऑफिस हैं।
इस कम्पनी के जो Chairman (मालिक) है उनका नाम John Donahoe है और Dan Schulman इस कंपनी के (CEO) हैं।
PayPal की सर्विस है WorldWide है। इसका मतलब आप पूरी दुनिया में कहीं पर भी बैठे हो आप PayPal service का प्रयोग तब भी कर सकोगे|
Company में लगभग 21,800 से ज्यादा लोग काम करते है तो अगर आपको कभी payment send करने या receive करने में कोई समस्या आए तो आप कंपनी में मेल कर सकते हो, Company के कर्मचारी आपकी मदद के लिए 24 घंटे बैठे रहेंगे।
Benefits of PayPal Account in India in Hindi
- आप National / International Payment send कर सकते हो और payment receive भी कर सकते हो।
- बिना Debit card /Credit card के shopping कर सकते हो।
- PayPal आपकी details को private रखता हैं।
- इसको इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं।
- PayPal अकाउंट में आपकी email id लगेगी।
- आपका Bank Account, Debit/Credit card और आपका PAN card
- आपका address और mobile number जिससे की आप अपना account verify कर पाओ।
यह थे थोड़े बहुत फायदे, अब आइए PayPal Par New Account Kaise Banaye उसके बारे में जानते हैं।
India Main PayPal Account Kaise Banaye
- Step 1. Go to PayPal Website
सबसे पहले आप अपने डिवाइस में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करें, आप अपने PC या मोबाइल दोनों में से किसी भी डिवाइस में अपना PayPal अकाउंट बना सकते है।
ब्राउज़र पर आने के बाद सर्च बॉक्स में paypal.com/in/home सर्च कर दीजिए। आप PayPal India के होम पेज पर आ जाएंगे।
- Step 2. Click on “Sign Up” Button
होम पेज पर आने के बाद आपको sign up का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक कर Sign up करें।
- Step 3. Join PayPal today for free (Select Account Type)
जब आप sign up वाले बटन पर क्लिक करते हो तो वहां आपके सामने अकाउंट बनाने के लिए 2 विकल्प आते है।
- Individual account
- Business account
तो आप Individual वाले बॉक्स पर क्लिक करें, उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।
- Step 4. Enter Email ID and Password
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको signup करने के लिए सबसे पहले अपनी Gmail ID और फिर Hard Password सेट करें तथा अंत में पासवर्ड को एक बार दोबारा टाइप कर Password Confirm करना होगा, फिर Next बटन पर क्लिक करें।
- Email Address: अपनी ईमेल आईडी लिखे। अगर आपके पास Email id नहीं है तो कंप्यूटर और मोबाइल से जीमेल पर ईमेल आईडी (Email ID) कैसे बनाएं वाला लेख पढ़ सकते हैं, इसके अलावा आप यूट्यूब पर भी वीडियो देख सकते हो।
- Password: अपना नया पासवर्ड लिखे और आपका पासवर्ड कम-से-कम 8 characters तक का तो होना ही चाहिए और आपको अपने पासवर्ड में एक बार number भी इस्तेमाल करना है। उदाहरण के लिए “1 या फिर 8” जो आपको अच्छा लगे और 1 symbol भी उपयोग करना है। Symbol मतलब (!@#$%^) इनमें से कोई एक जिससे की आपका पासवर्ड कोई hack ना कर सके।
- अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है।
How To Create PayPal Account in India in Hindi
- Step 5.
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें कुछ कॉलम दिए है PayPal पर अपना अकाउंट बनाने के लिए, इनमें अपनी कुछ जानकारी लिखनी होगी।
First Name | Himanshu |
Last Name | Grewal |
Address | Enter your home address |
Town/City | Delhi |
State | Delhi |
Pin code | 11xxx3 |
Mobile Number | 9xxxxxxxx3 |
I Agree | Agree and Create Account |
अब आपको “I agree” वाले बॉक्स में क्लिक ✅ करके ‘Agree and Create Account’ वाले बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद सिक्योरिटी चैलेंज आएगा तो I am not a robot पर क्लिक कर आगे बढ़े।
Step 6. Link your debit or credit card
अब Next Step में आपको पेपल अकाउंट बनाने के लिए अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जरूरत होगी तो पहले कॉलम में डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर भर दीजिए। इसके बाद नीचे Expiry Date और Cvv नंबर टाइप करें और फिर Link card पर क्लिक कर दीजिए।
इस चरण को आप SKIP भी कर सकते हैं।
अब आपको अपने कार्ड को वेरीफाई करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, इस OTP के लिए आपके बैंक अकाउंट से ₹2 काटे जाएंगे तो आपको यहां अपने नम्बर पर आए OTP को सबमिट कर देना है। उसके बाद नीचे make payment विकल्प पर क्लिक करें।
ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल होने के बाद आपको स्क्रीन पर सूचना दी जाएगी कि आपका PayPal Account बन चुका है। लेकिन पेपल से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर एवं जीमेल आईडी दोनों वेरीफाई करनी होगी तो आप पेपल पर लॉगिन कर ले।
PayPal में मोबाइल नंबर कैसे वेरीफाई करें?
यहां पर आपको सबसे पहले confirm your mobile number का विकल्प देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
Next Page में अपना मोबाइल नंबर Enter करे, फिर Next बटन पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी उस नंबर पर भेजा जाएगा, उस ओटीपी को आपको इस पेज में टाइप कर देना है और नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक कर दीजिए।
बस इस तरह आपका मोबाइल नंबर Verify हो जाएगा।
How do I confirm my PayPal email address?
अब आपको PayPal के होमपेज में दिए गए Confirm your email पर क्लिक कर अपनी ईमेल आईडी कन्फ़र्म कर लेनी है।
Confirm your mail पर क्लिक करने के बाद send mail के ऑप्शन पर क्लिक करें।
आपके ईमेल आईडी पर एक confirmation लिंक भेजा जाएगा। Email पर आएं और confirmation लिंक पर क्लिक कर दीजिए। और उसके बाद अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड दर्ज करें और इस तरह आपकी ईमेल आईडी भी वेरीफाई हो जाती है।
How to Link Your Bank Account to Your PayPal Account in Hindi
पेपल में आपको Transaction करने के लिए अपना बैंक अकाउंट भी Add करना ही होगा तो अपने बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको ऊपर Homepage पर Add Bank Account का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
अब आपको इस नए पेज में बैंक का IFSC Code एवं Account Number दर्ज करना है। साथ ही चेक करे की आपने वहीं Details डाली हैं जो बैंक अकाउंट में है। उसके बाद Link Your Bank पर क्लिक कर दीजिए।
अब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो चुका है, इसकी सूचना आपको स्क्रीन पर मिल जाएगी तो Done बटन पर क्लिक कर आप बैंक स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार आपका बैंक अकाउंट पेपल से लिंक हो चुका है तो जब भी कोई आपके अकाउंट में पैसे सेंड करेगा तो वह currency (मुद्रा) कन्वर्ट होकर आपके बैंक अकाउंट में आ आएगी।
How do I complete PayPal KYC?
यदि आप सोच रहे हैं कि KYC करवाना क्यों जरूरी है, इसका क्या फायदा होगा तो बता दें कि किसी दूसरी देश से यदि आप अपने PayPal अकाउंट में पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको KYC करवाना जरूरी है।
आप कुछ ही चरण में PayPal KYC कंप्लीट कर भुगतान प्रक्रिया को सरल एवं सुविधाजनक बना सकते हैं।
PayPal KYC करने के लिए आपके पास इन चीजों का होना जरूरी है।
- Address Proof
- Identity Proof
- Bank Proof
- Purpose Code
इन सभी डाक्यूमेंट्स की तस्वीर के रूप में valid copy आपके डिवाइस में होनी चाहिए जिन्हें आप पेपल की साइट पर अपलोड कर अपना अकाउंट वेरीफाई कर पाएंगे।
PayPal KYC करने के लिए नीचे एक लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक कर आप डायरेक्ट पेपल के केवाईसी पेज पर आ जाएंगे।
पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले पेमेंट टाइप पर क्लिक कर Proof of Identity में PAN कार्ड सेलेक्ट कर लीजिए। उसके बाद upload files का ऑप्शन दिया गया है वहां पर क्लिक कर अपने PAN Card की कॉपी को यहां अपलोड कर दीजिए, Image का साइज 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए और यह JPG, PNG format में ही होना चाहिए।
अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ भरना होगा।
Select Document विकल्प पर क्लिक कर आप ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या पासपोर्ट या किसी भी एक डॉक्यूमेंट को एड्रेस प्रूफ के तौर पर सेलेक्ट कर लीजिए।
अब upload files पर क्लिक कर डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड कर दें और नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब तीसरे स्टेप में KYC हेतु यहां आपको अपना बैंक प्रूफ देना होगा तो बैंक प्रूफ ऑप्शन में आप Select documents पर क्लिक करें और बैंक का कोई भी प्रूफ जैसे की Passbook, बैंक स्टेटमेंट को यहां पर अपलोड कर सकते हैं।
अपलोड फाइल्स पर क्लिक कर कोई भी बैंक प्रूफ की इमेज को अपलोड कर कर दीजिए और नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
तीनों डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद अंत में आपको एक purpose code यहां select करना है और पेपल को यह बताना है कि आप किस उद्देश्य से PayPal सेवा का उपयोग कर रहे है तो purpose code में आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे तो आप इनमें से other information service ऑप्शन को select कर सकते हैं।
तो इतना करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और इस तरह सफलतापूर्वक आपकी KYC PayPal में कंप्लीट हो चुकी है और दो-तीन दिन के अंदर आपको mail के जरिए सूचना दी जाएगी कि आप लोकल एवं इंटरनेशनल payment paypal के जरिए अब आसानी से रिसीव कर सकते हैं।
उम्मीद है PayPal अकाउंट बनाने से संबंधित पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी। यदि लेख के संबंध में अभी भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछें, साथ ही जानकारी पसंद आने पर इसे शेयर भी जरूर करें।
– PayPal Account Kaise Banaye
Hi sir मैंने paypal account बनाया मेरा बैंक account verify भी हो गया लेकिन मेरा Debit Card verify नही हो पा रहा है , sir मेरे को केवल paypal से ऑनलाइन payment recieve करना किसी को payment करना नही है तो क्या Debit card इसके लिए भी verify होना चाहिए .
अपने बहुत ही अछे से paypal पर account बनाने के बारे मे बताया है। लेकिन आप इसका desigen बदल गया है अब किस तरह करे ये बताए।
मै इस आर्टिकल को फीर से अपडेट करूँगा|
Sir personal paypal account se payment receive kar sakte hai kya?