आज के इस लेख के माध्यम से मैं आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग क्या है, ऑनलाइन ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करें और Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानेंगे.
ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट दो शब्द है जिसको कई लोग एक ही समझते हैं और उनका मानना है कि इन दोनों शब्दों का अर्थ भी एक ही है| लेकिन मैं आपको बता दूँ कि ऐसा बिलकुल भी नहीं है, यह दोनों दो शब्द हैं और इसका अर्थ भी बिलकुल अलग है, तो चलिये सबसे पहले हम जानते हैं कि ट्रेडिंग शब्द का अर्थ क्या है?
What is Trading in Hindi – ट्रेडिंग क्या है ?
ट्रेडिंग में शॉर्ट टर्म के लिए यानि कुछ सेकंड से लेकर कुछ दिनों तक शेयर को होल्ड किया जाता है| उसे ट्रेडिंग कहते है.
ट्रेडिंग भी कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि:-
- Scalp trading
- Intraday trading
- Swing trading
- Position trading
आइये एक बार इन सभी तरह के ट्रेडिंग को विख्यात में समझ लेते हैं, क्यूंकी इन सभी में थोड़ा-थोड़ा फर्क होता है और आपको उसका ज्ञात होना आवश्यक है.
स्कैल्प ट्रेडिंग क्या है – What is Scalp Trading in Hindi
जिसमे शेयर को कुछ सेकंड से लेकर कुछ मिनट के लिए होल्ड किया जाता है| उसे स्कैल्प ट्रेडिंग कहते है.
इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है – What is Intraday Trading in Hindi
इसका अर्थ आप इसके नाम से ही ज्ञात लगा सकते हैं, जिस दिन आपने शेयर खरीदे हैं यदि उसी दिन आप उसको वापस बेच देते हैं तो उसको
आप इंट्राडे ट्रेडिंग बोलते हैं.
दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि इंट्राडे ट्रेडिंग, ट्रेडिंग करने का सबसे खास तरीका है|
स्विंग ट्रेडिंग इन हिंदी – What is Swing trading in Hindi
इसमें शेयर को कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ़्तों तक होल्ड किया जाता है| इसको स्विंग ट्रेडिंग कहते है.
What is Position Trading in Hindi
जिसमे शेयर को कुछ महीनो के लिए होल्ड किया जाता है|
तो दोस्तों यह तो थे 4 प्रकार के ट्रेडिंग, इसके अलावा भी एक ट्रेडिंग होता है जिसको कि आप बेस्ट ट्रेडिंग का टाइटल दे सकते हैं और उसको शॉर्ट फॉर्म में BTST कहा जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये BTST क्या होता है, तो इसको डिटेल में समझाने से पहले मैं आपको इसकी फुल्ल फॉर्म बताता हूँ.
ट्रैडर हमेशा स्टॉक की प्राइस मूवमेंट से पैसा बनाने की कोशिश करते हैं, वो अपने एनालिसिस को करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस का इस्तेमाल करते हैं.
टेक्निकल एनालिसिस में चार्ट की मदद से प्राइस और वॉल्यूम के पैटर्न का एनालिसिस किया जाता है, और फिर स्टॉक के सप्लाई और डिमांड के साइकोलॉजी को समझा जाता है.
निष्कर्ष यहाँ यह है की जो लोग ट्रेडिंग करते हैं उनको ट्रैडर कहा जाता है, तो दोस्तों यदि आपको कोई डाउट है तो आप नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना डाउट क्लियर कर सकते हैं.
यदि आप इनवेस्टमेंट और इन्वेस्टर के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके डिटेल में जानकारी निकाल सकते हैं, मैंने इस टॉपिक पर आर्टिक्ल पहले ही लिखा हुआ है| और यदि आपको अब ट्रेडिंग क्या है समझ में आ गया है, तो चलिये अब हम आगे बढ़ते हैं और समझते हैं की ऑनलाइन ट्रेडिंग की शुरुआत कैसे करे?
Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए – Olymp Trade Se Paise Kaise Kamaye
एक कंपनी है जिसका नाम है – olymptrade जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करे से जुड़ सकते हैं, अब सवाल है कि यह कंपनी काम कैसे करती है?
www.olymptrade.com जो कि इस कंपनी की वेबसाइट है आप उस पर जाकर इनके काम करने के तरीके के बारे में जान सकते हैं| लेकिन मैं आपको कुछ जानकारी दे सकता हूँ जो कि कुछ इस तरीके से हैं, इनके पास दो तरह के ऑप्शन होते हैं => क्लासिक और टाइम|
क्लासिक ऑप्शन्स को UP-DOWN व्यापार के नाम से भी जाना जाता है| इसमें व्यापार करते समय व्यापारी को व्यापार की राशि चुनने के साथ-साथ व्यापार की अवधि भी चुननी होती है.
टाइम ऑप्शन्स एक सक्रिय बाज़ार में व्यापार करने का अप-टू-डेट और सुविधाजनक तरीके हैं, इसमें व्यापार करने के लिए, एक्सप्रेशन टाइम का ऑप्शन यानी व्यापार करने का समय चुनना होता है.
दोस्तों, इससे अधिक जानकारी आप इनकी वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं, आइये अब हम जानते हैं कि olymp trade पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
How To Create Olymp Trade Account in Hindi – Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए ?
1. Olymp Trade पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे.
2. अब आपकी स्क्रीन पर Registration लिखा हुआ दिखेगा (उदाहरण के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को देखे) तो आप वहाँ अपनी डिटेल भरें और Register वाले बटन पर क्लिक करें.
- Name : अपना नाम लिखे
- E-mail : अपनी मेल आईडी लिखे
- अपना मोबाइल नंबर लिखे
- Your currency : Dollar सेलेक्ट करें
- I am of legal age and I have read and agreed to the service agreement पर क्लिक करें|
3. अब आपका अकाउंट बन गया है और आप लॉग इन भी हो चुके हो|
जब आप लॉगइन होंगे तो आपके सामने Make a deposit का आप्शन आयेगा, अगर आप 60 मिनट के अंदर 30 डॉलर deposit करोगे तो आपको 60 डॉलर मिलेंगे जिसका उपयोग आप ट्रेड करते समय कर पाओगे.
अब जब आपका अकाउंट भी बन गया है तो अब सवाल है कि ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं?
ऑनलाइन ट्रेड करके Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए – How To Make Money on Olymp Trade in Hindi
ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप इसकी कुछ मूल बातों का प्रमुख तौर पर ध्यान रखें| इसको सीखने की प्रक्रिया धीरे-धीरे, व्यवस्थित और इसके साथ-साथ गहरी भी होनी चाहिए.
एक व्यापारी या निवेशक के रूप में, आपको किसी कंपनी का मूल्यांकन करने के लिए उपयोग की जाने वाली वित्तीय शर्तों और कारकों की मूलभूत समझ की आवश्यकता होती है.
कमाई प्रति शेयर, पी/ई अनुपात, बूक वैल्यू/ बूक वैल्यू, पूंजी नियोजित पर रिटर्न कंपनी का मूल्यनांकन करने के लिए कई मौलिक संकेतो के उपयोग किए जाते हैं|
ये सभी मीट्रिक कंपनी के स्वास्थ्य की मूल समझ को इकट्ठा करने में मदद करते हैं|
निवेश करने के लिए, एक कंपनी के पास अच्छी वितीय संरचना और स्वस्थ बैलेंस शीट होनी चाहिए|
दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के ऊपर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं, जो कि बाज़ार में उपलब्ध भी हैं| आप चाहे तो उनको पढ़ सकते हैं.
ऑनलाइन ट्रेडिंग में जुड़ने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आप अपनी मेहनत से अर्जित पूंजी डालने और ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले मूल बातें का ज्ञान प्राप्त करें.
एक मुख्य बात => वास्तविक ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आप हमेशा कागजी या डमी ट्रेडिंग करना ना भूलें| अब आपके जहन में यह सवाल आया होगा कि आखिर यह डमी ट्रेडिंग क्या होता है?
डमी ट्रेडिंग में एक व्यापारी स्टॉक का चयन करता है जो वे सोचते हैं कि निवेश के सभी मानको को पूरा करते हैं और फिर उन्हें लगभग एक सप्ताह तक अपने डमी पोर्टफोलियो का ट्रैक करना चाहिए|
यदि पोर्टफोलियो और व्यक्तिगत स्टॉक अपेक्षाओं के समान प्रदर्शन करते हैं तो मैं आपको बता दूँ कि यह एक अच्छा संकेत हैं| और एक बात मैं आपको यह भी बता दूँ कि डमी पोर्टफोलियो गलतियों के माध्यम से सीखने का अनोखा अवसर प्रदान करता है और साथ ही पैसे बर्बाद भी नहीं होने देता है.
तो दोस्तों, यह था एक लेख जिसमें आपने ऑनलाइन ट्रेडिंग के बारे में विख्यात में जाना और ये सिखा की Olymp Trade से पैसे कैसे कमाए.
आप चाहे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.
इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद, यदि इस लेख से जुड़ा आपके मन में कोई प्रश्न या किसी तरह का कोई डाउट है तो उसे नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके या फिर मेल करके भी क्लियर कर सकते हैं.
अन्य लेख ⇓
- सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है ?
- शेयर बाजार क्या है? (शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हिंदी में)
- इन स्टॉक मार्किट कोट्स को पढ़कर बने महान निवेशक
- एचडीएफसी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करें
- स्टॉक मार्किट में बॉन्ड क्या होते हैं ?
- म्यूच्यूअल फण्ड क्या है ? कैसे करें निवेश
Olymp trade me sirph or sirf deposit karana इलीगल hai ya ligal hai koi kanuny karawai to nahi hogi hamare upar sir
Kisi bank se diposit karte hai to income tax ki or se koi karwai nhi न hogi hamare upar
is olymp trade legal in india ?
pleaee give ur contact no
Portfolio कैसे banaye