आज का यह लेख खास तौर पर मै आपके लिए लाया हूँ, जिसमे आपको मै टॉप 17 तरीके लिस्ट बिल्डिंग स्ट्रेटेजीज (List Building Strategies) के बताऊंगा जिससे आपकी वेबसाइट एक अलग लेवल (अच्छी मुकाम) पर पहुच जाएगी.
कई बार सिर्फ एक तरीके से ही वेबसाइट को एक अच्छा बूस्ट मिलता है, यहाँ आपको 17 नये तरीके मालूम होंगे| तो सोचिये जरा आपकी वेबसाइट कहा पहुच सकती है.
अगर आप एक ब्लॉगर है और आप अपनी वेबसाइट को नंबर 1 बनाना चाहते हैं तो आप इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़े.
चलिए सबसे पहले उन तरीको के नाम जान लेते हैं जिसके जरिये हम अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाएंगे.
जरुर पढ़े » वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाए ?
List Building Strategies in Hindi
- Use Content Upgrade Popups
- Hack Qualaroo To Build Your Email List Fast
- Optimize This Often-Ignored Page and Increase Your List By Up To 25%
- Limit The Number of Options
- Use This Simple Trick to Solve The “Social Proof Paradox”
- Use BuiltWith.com To Steal Your Competitor’s Best Conversion Tools
- Use The LPF Technique to Turn More Blog Traffic Into Subscribers
- Turn Your LinkedIn Group Into a List Building Fire Hose
- Use These 8 Words to Dramatically Increase The Value Of Your Giveaway
- Giveaway a Bonus For YouTube Videos
- Use “Readers” or “Visitors” to Generate Social Proof
- Pitch Your Email Newsletter to Twitter Followers
- Surprise New Subscribers With a Free Bonus
- Use Weird Call to Actions on Buttons
- Turn Blog Comments Into Email Subscribers
- About Page = Squeeze Page
चलिए अब डिटेल में जानते हैं इन लिस्ट बिल्डिंग स्ट्रेटेजीज को-
⇓ List Building Strategies ⇓
#1. Use Content Upgrade Popups
आपने कई वेबसाइट को जब विजिट किया होगा तो देखा होगा कि 1 मिनट या कुछ सेकंड्स के बाद उसपर एक छोटा बॉक्स आ जाता है, जिसमे आपकी डिटेल्स मांगी जाती है.
कहने का अर्थ है कि आप वहाँ उस फॉर्म को भर के उस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर देते हैं ताकि उस वक़्त के बाद अगर उस वेबसाइट पर कोई अपडेट हो तो उसका आपके मेल आईडी पर Notification आ जाए.
#2. Hack Qualaroo To Build Your Email List Fast
वेबसाइट की ग्रोथ के सर्वश्रेष्ठ तरीको में से यह एक है.
आपने पहले से ही क्वालारू से परिचित हो सकते हैं, एक सर्वेक्षण उपकरण जो आपकी वेबसाइट पर लाइव प्रश्न पूछता है|
जैसे की » आपकी वेबसाइट पर मिल रही जानकारी उनको कैसी लगी ? या फिर आगे आने वाली जानकारी क्या वह लेना चाहेंगे ?
यह भी एक तरह का सब्सक्रिप्शन ही होता है, और इससे आपकी वेबसाइट को अच्छा ग्रोथ मिल सकता है.
#3. Optimize This Often-Ignored Page and Increase Your List By Up To 25%
देखा जाये तो यहाँ आपको एक अच्छी यानी कि + पॉइंट भी है और एक – पॉइंट भी है.
कई वेबसाइट पर जब हम अपना ईमेल आईडी डालते हैं तो वो कन्फर्मेशन लिंक हमारी मेल आईडी पर देते हैं.
अब चलिए पहले “– (माइनस)” पॉइंट को देखते हैं:-
कई बार वो कन्फर्मेशन लिंक हमारी मेल आईडी के स्पैम फोल्डर में चला जाता है, और जानकारी ना मालूम होने की वजह से कई लोग उस फोल्डर में जा कर नहीं देखते है और वो उसको वैसे ही छोर देते हैं जिससे की प्रक्रिया पूरी ना होने की वजह से वह आपके लिए –ve पॉइंट साबित हुआ.
वही “+ (प्लस)” पॉइंट यह है कि इस प्रकिया से आपकी वेबसाइट के सब्सक्राइबर बढ़ते हैं वो भी पूरी प्रक्रिया को करने के साथ.
#4. Limit The Number of Options
मान लीजिये आपको दो आप्शन दिए जाते हैं:-
- आप मिलियन रूपये बनाओ स्टॉक मार्किट से,
- अपने घर में बैठ के टीवी देखो और पकोड़े खाओ.
आप किस आप्शन को देखोगे ?
मुझे पता है कि यह बहुत ही स्टुपिड बात है लेकिन दोस्तों आप ही सोचिये एक आप्शन से बेहतर है ना 2 आप्शन.
कई वेबसाइट पर आपको लिंक मिलते हैं वजन घटाए 1 हफ्ते में या फिर गोरी त्वचा पाए 1 हफ्ते में.
अब दोस्तों यह बात आप भी जानते हैं कि ऐसा इम्पॉसिबल है लेकिन फिर भी हम एक बार चेक ज़रूर करते हैं.
इसलिए आप भी कुछ इस तरह के लिंक अपनी वेबसाइट के होम पेज पर डाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे आपको 2 आप्शन देने है क्यूंकि एक से भले दो.
#5. Use This Simple Trick to Solve The “Social Proof Paradox”
अगर आप अपनी वेबसाइट के सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं तो दोस्तों आपको आपके सोशल अकाउंट पर कितने फोल्ल्वेर्स या सब्सक्राइबर है वो दिखाना होगा.
अब मान लीजिये यदि वो सिर्फ 17 है तो क्या उसे देख के सब्सक्राइबर बढ़ेंगे ?
नहीं, उसके लिए आपको “Social Proof Paradox” की मदद लेनी होगी.
आप सोशल अकाउंट पर जा कर अपडेट कर सकते हैं कि वो आपकी वेबसाइट को फॉलो करे, और इस तरह से आपकी सब्सक्राइबर ज़रूर बढ़ेंगे.
#6. Use BuiltWith.com To Steal Your Competitor’s Best Conversion Tools
यदि आप अच्छा रैंक करना चाहते हैं तो ज़रूरी है कि आप अपने कॉम्पिटिटर के हर एक्शन का ध्यान रखे.
आप चाहे तो एक टूल जिसका नाम Built With है उसकी मदद ले सकते हैं.
#7. Use The LPF Technique to Turn More Blog Traffic Into Subscribers
आप अपने साइट के आगंतुकों को अपने सर्वोत्तम-परिवर्तित लैंडिंग पृष्ठों पर कैसे उतर सकते हैं ?
यह वास्तव में बहुत आसान है: लैंडिंग पेज फ़नल (एलपीएफ) तकनीक का उपयोग करके अपने ब्लॉग के यातायात को रणनीतिक रूप से फ़नल करें|
यह 2 चरणीय एलपीएफ तकनीक बहुत सरल है-
- सबसे पहले, आप लैंडिंग पृष्ठों की पहचान करते हैं जो आपकी साइट पर अच्छी तरह से परिवर्तित होते हैं|
- दूसरा, आप लोगों को उन उच्च-रूपांतरण पृष्ठों पर लोगों को फ़नल करने के लिए डिज़ाइन करते हैं|
#8. Turn Your LinkedIn Group Into a List Building Fire Hose
दोस्तों आप अपना अकाउंट Linkedin एक सोशल एप्लीकेशन है इसपर बनाये|
अकाउंट बनाने के बाद आपके पास Sports Industry Network नाम के एक ग्रुप से आपके मेल आईडी पर इनविटेशन आएगा, जिससे आप उस ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं.
ग्रुप ज्वाइन करने के बाद आप उस ग्रुप में अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं, जिससे ऑटोमेटिकली आपकी साईट के सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे.
#9. Use These 8 Words to Dramatically Increase The Value Of Your Giveaway
तुलना में अधिक आकर्षक “फीचर्ड डाउनलोड” लगता है “हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन अप करें” से|
शायद यही कारण है कि हबस्पॉट ब्लॉग उनकी साइट पर उस सटीक पिच का उपयोग करता है (और 225 से अधिक है, ओयू ग्राहकों को इसके लिए दिखाने के लिए)|
यदि आप हबस्पॉट ब्लॉग पढ़ते हैं, तो आपने एक बैनर देखा होगा जो पृष्ठ के निचले दाएं कोने से स्लाइड करता है| और वहा से आपको डाउनलोड का आप्शन मिलता है, यह भी एक अच्छा तरीका है सब्सक्राइब करवाने का.
आप चाहे तो निचे दिए गये शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं-
- “Featured”
- “Exclusive”
- “Advanced”
- “Download”
- “Secrets”
- “Access”
- “Special Offer”
- “Limited Time”
#10. Giveaway a Bonus For YouTube Videos
आप चाहे तो अपनी वेबसाइट की मार्केटिंग यू-ट्यूब के माध्यम से भी कर सकते हैं.
यदि आपका YouTube का अपना चैनल है तो आप वहाँ पर अपनी वेबसाइट का लिंक दे कर विसिटर्स और सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.
#11. Use “Readers” or “Visitors” to Generate Social Proof
जैसा की मैंने आपको ऊपर भी बताया कि आप सब्सक्राइबर Social Proof Paradox को इस्तेमाल कर बढ़ा सकते हैं.
लेकिन अब अगर उस तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो अब सरलता से एक काम करे कि जितने भी सब्सक्राइबर हैं वो क्लियर तरीके से आपकी वेबसाइट पर दिखे.
#12. Pitch Your Email Newsletter to Twitter Followers
आप ट्विटर का फायदा ज़रूर उठाए, क्यूंकि यह तो 100% सचाई है कि जो व्यक्ति आपके ट्वीटर अकाउंट में फॉलो कर रहे हैं वो आपको पसंद करते हैं, तो आप उनको अपनी मेल लिस्ट में ज़रूर ले आये.
#13. Surprise New Subscribers With a Free Bonus
क्या आपने कभी Classic Business Quote के बारे में सुना है ?
यह एक आसान तरीका होगा, यदि आप कुछ ऐसा लिख के हाईलाइट करे, जैसे कि = How To Get 25,000 Follower और Get 1 Lac Facebook Like in Just 10 Second.
जायज़ सी बात है लोग विजिट करेंगे और आसानी से सब्सक्राइब भी ज़रूर करेंगे.
#14. Use Weird Call to Actions on Buttons
कई बार हम किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और तभी पहले सब्सक्राइब वाला pop-up आता है स्क्रीन पर और जैसे ही हम उसको भरने लगते हैं Submit your mail id का पेज ओपन हो जाता है.
तो इस चक्कर में हम दोनों में से कोई भी काम नहीं करते हैं और इस तरीके से सब्सक्राइब नहीं हो पता है.
इस चक्कर से बाहर निकलने के लिए मेरी आपको यही सलाह होगी की आप आकर्षक शब्दों का इस्तेमाल करे, ताकि इंसान खुद ही सब्सक्राइब कर दे.
#15. Turn Blog Comments Into Email Subscribers
क्या आप जानते थे कि ब्लॉग टिप्पणियों को ईमेल ग्राहकों में बदलने का एक आसान तरीका है ? और इसे स्थापित करने में केवल कुछ मिनट ही लगते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट में कमेंट बॉक्स ज़रूर लगाये जिससे आसानी से आपकी मेल लिस्ट बढ़ेगी और लम्बी होगी.
#16. About Page = Squeeze Page
बाकी सभी ब्लॉगर की तरह ज़ाहिर सी बात है कि आपके हिसाब से भी About US के पेज में हम सिर्फ अपने बारे में दुनिया को बताते हैं… सही कह रहा हूँ ना मै ?
चलिए मै आपको एक बात बताता हूँ-
यदि आप अपने पृष्ठ का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो भी ईमेल इकट्ठा करें, आप टेबल पर ईमेल सब्सक्राइबरों के सैकड़ों (यदि हजारों नहीं) छोड़ रहे हैं।
आखिरकार, आपका पृष्ठ शायद आपके ब्लॉग पर सबसे अधिक देखी जाने वाली पृष्ठों में से एक है (संदेहजनक ? अभी अपना Google Analytics देखें).
एक ब्लॉग कमेंटर की तरह, कोई भी जो आपके पृष्ठ को पढ़ने के लिए समय लेता है, वह आपकी सूची में साइन अप करने की संभावना है|
List Building Strategies का यह लेख यही पर समाप्त हो रहा है, यदि इस लेख से जुड़ी किसी भी तरह की कोई समस्या आपको है तो कमेंट के माध्यम से उसको क्लियर कर सकते हैं.
आप चाहे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर उनको भी उनकी वेबसाइट को बूस्ट करने के 17 बेस्ट लिस्ट बिल्डिंग स्ट्रेटेजीज के तरीके बता सकते हैं और हां दोस्तों सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.
जरुर पढ़े ⇓
- कमेंट बैकलिंक क्या होता है ?
- एसइओ फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे अपनी साईट को रैंक करवाने के लिए
- इन 9 On Page SEO Tips को फॉलो करके अपनी साईट की रैंकिंग 80% तक इनक्रीस करिये
- Off-Page SEO Techniques : आपकी Online Reputation को Build करने के लिए (Complete Guide)
Bahu Hi Acchi Jankari share ki, becouse ye jankari english mein to aasani se mil jati hai but hidi mein nahi.
Bahot badhiya jankari Thanks
BAHAUT HI BEHATREEN AUR SHANDAR ARTICLE , THANKS FOR SUCH A NICE ARTICLE