आज के इस लेख में मै आपके साथ दिल्ली के टॉप 10 डरावने स्थान (Haunted Places in Delhi in Hindi) का एक कलेक्शन शेयर करने जा रहा हूँ.
लगभग सभी कॉलेज के पेपर अब समाप्त हो चुके हैं, अब आप सभी प्लान बना रहे होंगे कि आपका पूरा फ्रेंड सर्कल इन छुट्टियों में कहा-कहा घूमने जा सकता है, तो दोस्तो दिल्ली के हॉन्टेड प्लेस के बारे में आपका क्या ख्याल है?
यदि आप एक युवा है और आप अपने दोस्तों के साथ किसी डरावनी जगह पर जाने का शौख रखते हैं तो यह जरूरी है की आप उस जगह के बारे में पूरी जानकारी ले और अपना फैसला पूरी सूझ-भुज के साथ लें.
मैने सूझ-बूझ शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया है क्यूंकी यह सोचने वाली बात है कि ज़रूर उस हॉन्टेड प्लेस पर लोगो ने कुछ न कुछ ऐसा देखा, सुना या महसूस किया है और तभी उस जगह का नाम हॉन्टेड प्लेस में से एक रखा गया है.
शायद एक युवा होने के कारण आप अभी इन सब बातों पर विश्वास ना करते हो और आप जब भी भूत, प्रेत, आत्मा, चुड़ैल, डायन आदि से जुड़ी कोई भी बात सुनते होंगे तो हर बार उसे मजाक में उसे उड़ा ही देते होंगे.
वही आपके दोस्तों में से कोई न कोई ऐसा दोस्त ज़रूर होगा जिसने कभी न कभी कुछ ऐसी शक्तियों को महसूस किया होगा और वो जरूर इन सब चीजों में विश्वास भी रखते होंगे.
शायद मै आपसे उम्र में बड़ा हूँ तो यकीनन सी बात है कि मुझे ज़िंदगी का आपसे ज्यादा तजुर्बा है और तभी मै इस आर्टिकल की मदद से आपको हर तरह की जानकारी उस जगह से जुड़ी देने की कोशिश करूंगा.
आइए जानते है दिल्ली की उन 10 जगहों के बारे में जिनके बारे में माना जाता है की यहाँ पर आज भी भूतों, आत्माओं या कोई अदृश्य शक्तियों का निवास है.
इन जगहों पर अकेले तो दूर 4-5 लोगों के साथ भी रात में जाने की किसी की हिम्मत नहीं होती है, बहुत ही कम लोग ऐसे है जो वहाँ जाने की हिम्मत जुटा पाते है.
यहाँ इस लेख में मै आपको दिल्ली की डरावनी और खतरनाक जगह के साथ-साथ उस जगह के डरावनी होने के पीछे के कारण भी बताऊँगा, तो चलिये शुरू करते हैं.
अन्य लेख ⇓
1. दिल्ली कैंटोनमेंट – Top 10 Haunted Places in Delhi in Hindi
Delhi Cantonment Story and History in Hindi ⇓
दिल्ली कैंटोनमेंट जिसे कि सामान्यतः Delhi Cant (दिल्ली कैंट) कहा जाता है, इस जगह की स्थापना ब्रिटिश इंडियन आर्मी ने की थी| मतलब कि आप बोल सकते हैं कि यह जगह 100 से 150 साल पुरानी है.
यह पूरा इलाका एक छोटे से जंगल की तरह दिखाई देता है जिसमे चारों और हरे भरे पेड़ है|
कहा जाता है कि दिल्ली कैंट में सफेद लिबाज पहने एक महिला लोगों से लिफ्ट मांगती है, अगर आप आगे निकल जाते हैं तो यह महिला गाड़ी के जितना तेज भाग कर पीछा करती है.
बहुत से लोगों ने उसको देखे जाने की पुष्टि की है| हालांकि आज तक किसी इंसान को नुक्सान पहुचाने की किसी तरह की कोई खबर नहीं आई है|
लोगो का कहना है शायद से यह किसी महिला ट्रैवलर की आत्मा है जिसकी मृत्यु इसी इलाके में हुई हो और इस जगह से निकलने के लिए वो लिफ्ट मांगती है.
2. फिरोज शाह कोटला किला – Best Haunted Places in Delhi in Hindi
Feroz Shah Kotla Fort Story & History in Hindi ⇓
1354 में फिरोज शाह तुगलक द्वारा बनवाया गया यह किला आज खंडहर हो चुका है, ज़ाहिर सी बात है एक तो उतना पुराना ऊपर से ना उसकी ढंग से देख भाल तो खंडर तो बनेगा ही|
आसपास के लोगों की बातों को मानें तो हर गुरुवार के दिन यहां मोमबत्तियां और अगरबत्ती जलती दिखती है| इतना ही नहीं दोस्तों, अगले दिन यानिकी शुक्रवार को किले के कुछ हिस्सों में कटोरे में दूध और कच्चा अनाज भी रखा मिलता है.
वहाँ के लोकल लोगों का कहना है कि वहाँ ऐसा होता रहता है, उन्होंने अक्सर होता हुआ देखा है, और इन्ही सब चीजों की वजह से आज इस किले की पहचान अब भूतों के किले के रूप में होने लगी है.
3. खूनी नदी, रोहिणी – दिल्ली की डरावनी जगह अथवा स्थान
Khooni Nadi, Rohini Story & History in Hindi ⇓
भारत की राजधानी दिल्ली का रोहिणी एक बहुत ही बड़ा इलाका है जिसमे कुल 26 सेक्टर हैं और हर जगह आपको खूब चहल पहल मिलेगी, कहने का अर्थ है कि वहाँ कही आपको शांति देखने को नहीं मिलेगा.
वही इतने शोर गुल के जगह में भी रोहिणी में एक ऐसी जगह है जहाँ कम शोर गुल वाला इलाका है| उस इलाके में वैसे भी कम लोग जाते हैं| खास कर उस नदी के आसपास कोई नहीं जाता है| कारण, यही है की नदी के किनारे कई लाश मिल चुकी हैं.
हत्या, आत्महत्या, दुर्घटना कारण चाहे जो हो, यहां नदी किनारे लाशें मिलना आम बात हो गई है| यही कारण है कि लोग इसे डरावनी जगहों में शुमार करते हैं.
4. मालचा महल – दिल्ली की भूतिया जगहें
Malcha Mahal Story and History in Hindi ⇓
मालचा महल दिल्ली के दक्षिणी एरिया के बीहड़ों में छुपा है| इसका निर्माण आज से 700 साल पहले फ़िरोज़ शाह तुगलक ने करवाया था| वो इसे अपनी शिकारगाह के रूप इस्तमाल करते थे| उनके देहांत के बाद से यह महल कई सदियों से वीरान रहने के कारण खंडहर हो चुका था.
इस खंडहर हो चुके महल में 1985 में, अवध घराने की बेगम विलायत खान अपने दो बच्चों, पांच नौकरों और 12 कुत्तों के साथ रहने आई थी.
इस महल में आने के बाद वो कभी इस महल से बाहर नहीं निकली| इसी महल में बेगम विलायत खान ने 10 सितम्बर 1993 को आत्महत्या कर ली थी.
कहते है की बेगम की रूह आज भी उसी महल में भटकती है, और इसी वजह से इस महल की गिनती एक डरावनी जगह में होती है.
5. कड़कड़डूमा हाईकोर्ट का इतिहास – मोस्ट हॉन्टेड प्लेस इन दिल्ली
Karkardooma High Court History in Hindi ⇓
रात के समय वकीलों के टेबल पर रखी हुई फ़ाइल का खुद से खुलना, पेज का इधर उधर होना, अलमारियों खूद खुलनी एवं कुर्सी का अपने जगह से कही और रखा मिलना|
यह सभी चीजें वहां पर लगे हुए कैमरे में रिकॉर्ड हुई है और कोई भी इंसान इन सब चीज़ों को करता हुआ नहीं दिखता, तो दोस्तो अब आप बताइये कौन करता है ये सब?
अब शायद जैसे-जैसे आप अलग अलग दिल्ली के हॉन्टेड प्लेस के बारे मे डीटेल में जान रहे हैं वैसे-वैसे आपका भी इन सभी में इंटरेस्ट बन रहा होगा, और अब इन छुट्टियों में कही ना कही तो घूम के जरूर आएंगे.
6. भूली भतियारी का महल, झंडेवालान – Top Haunted Places in Delhi in Hindi
Bhuli Bhatiyari ka Mahal Story and History in Hindi ⇓
महल का नाम “भूली भतियारी”, इसकी देखभाल करने वाली महिला के नाम पर पड़ा है|
मै आपको बता दूँ कि यह महल किसी जमाने में तुगलक वंश का शिकारगाह हुआ करता था| यहाँ अंधेरा होने के बाद आपको परिंदा भी पर नहीं आएगा, इसलिए गलती से भी रात में जाने का मत सोचना और तो और यहाँ अक्सर सुनाई देने वाली अजीबोगरीब आवाजें यहां माहौल को और डरावना बना देती हैं.
7. संजय वन – Haunted Places in Delhi To Visit with Friends
Haunted Sanjay Van Story and History in Hindi ⇓
इस जगह के बारे में मुझे बाकी जगह के मुकाबले ज्यादा जानकारी नहीं है, बस इतना ही पता है कि 10 किमी क्षेत्रफल में फैले इस इलाके में बच्चों की आत्माएं दिखने के दावे किए गए हैं, जो अक्सर खेलते रहते हैं|
अंदर से यह वन घना और डरावना भी है, जैसा अक्सर हम टीवी में देखते हैं.
8. करबला कब्रिस्तान – Delhi Haunted Places in Hindi
Haunted Karbala Graveyard story and history in Hindi ⇓
जैसा नाम, वैसा ही कब्रिस्तान| फिल्मी कब्रिस्तान की तरह यहां भी साये दिखने और उनकी हरकतों के गवाह है वहाँ के आसपास के लोग।
दोस्तो वैसे एक मेरी आपको राय है कि ज्यादा खतरों के खिलाड़ी ना बने और रात के समय शमशान घाट और कब्रिस्तान जैसे जगह के आस पास से मत ही जाया करें.
9. जमाली-कमाली का मकबरा और मस्जिद, महरौली – Bhoot Bangla in Delhi
Jamali Kamali Tomb & Mosque Story and History in Hindi ⇓
यह मस्जिद दिल्ली के महरौली में स्थित है| यहां सोलहवीं शताब्दी के सूफी संत जमाली और कमाली की कब्र मौजूद है| इस जगह के बारे में लोगों का विश्वास है कि यहां जिन्न रहते हैं| (मुस्लिम लोगो की आत्मा को जिन्न कहा जाता है, जिनको टोटका करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|)
कई लोगों को इस जगह पर डरावने अनुभव हुए हैं| सूफी संत जमाली लोधी हुकूमत के राज कवि थे| इसके बाद बाबर और उनके बेटे हुमायूं के राज तक जमाली को काफी तवज्जो दी गई.
माना जाता है कि जमाली के मकबरे का निर्माण हुमायूं के राज के दौरान पूरा किया गया| मकबरे में दो संगमरमर की कब्र हैं, एक जमाली की और दूसरी कमाली की|
जमाली कमाली मस्जिद का निर्माण 1528-29 में किया गया था| यह मस्जिद लाल पत्थर और संगमरमर से बनी है.
10. खूनी दरवाजा – Haunted Places in Delhi – दिल्ली की सबसे डरावनी जगह
Khuni Darwaza Story and History in Hindi ⇓
यहीं बहादुर शाह जफर के तीन बेटों को अंग्रेजों ने मार डाला था। कहते हैं, तभी से तीनों शहज़ादे इसी इलाके में साया बनकर मौजूद रहते हैं और जब भी कोई उनको दरवाजे के अंदर आता दिखता है उसको वो अंदर तो आने देते हैं लेकिन कभी भी वापिस नहीं जाने देते| (मेरा इशारा किस तरफ है आप समझ ही गए होंगे|)
आपकी सेफ्टी आपके हाथ में ही है, इसलिए अगर आप जा भी रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें|
आपको इस लेख के माध्यम से मैंने Top 10 Haunted Places in Delhi (दिल्ली की 10 डरावनी जगह) से जुड़ी काफी जानकारी दी है, यदि आपके पास इन जगह से जुड़ी और भी जानकारी है तो कमेंट के माध्यम से मुझ तक जरूर पहुचाए.
बाकी आखिरी में मै आपको बस इतना ही बताना चाहूँगा कि Have a happy and safe trip. 🙂