Happy Valentines Day Images 2022 Download
वैलेंटाइन दिवस 2022 प्यार का दिन माना जाता है और उसी प्यार को और बढ़ाने के लिए आज मैं आपके लिए Happy Valentines Day Images का बेस्ट कलेक्शन लेकर आया हूँ जिसको आप अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर सको।
इस दिन सभी प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को कार्ड भेजकर, फूल भेजकर, मिठाई देकर, चॉकलेट देकर अपने प्यार का इज़हार करते है। इस दिन सभी अपने साथी के सामने अपार प्रेम का इजहार करते है। यह दिन अपने प्यार का इज़हार करने का सबसे अच्छा दिन है। पूरे वैलेंटाइन वीक 2022 में आप अपने प्यार की भावनाओ को प्रकट करते है और फिर वैलेंटाइन डे को आप अपना प्यार जाहिर करते है। वैलेंटाइन डे का दिन खास कर प्रेम पत्र के आदान प्रदान के लिए किया जाता है।
अमेरिका में ग्रीटिंग कार्ड एसोसिएशन ने यह अनुमान लगाया की लगभग एक अरब से ज्यादा ग्रीटिंग पूरी दुनिया में भेजे जाते है। यह दिन कार्ड भेजने वाले सबसे बड़े दिन के रूप में मनाया जाता है। उस एसोसिएशन का यह भी अनुमान है कि अधिकतर महिलाओं के मुकाबले पुरुष इस दिन ज्यादा पैसा खर्च करते है। इस दिन अमेरिका में अवकाश होता है। इस दिन वहां छुट्टी के रूप में मनाया जाता है।
वैलेंटाइन्स डे की लोकप्रियता अमेरिका में सबसे अधिक है लेकिन अब इसकी लोकप्रियता पूरे विश्व में है।
जरूर पढ़ें |
रोमांटिक शायरी |
Valentine Day Story in Hindi
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?
वैलेंटाइन डे मूल रूप से संत वैलेंटाइन के नाम पर ही रखा गया है लेकिन संत वैलेंटाइन के बारे में ऐतिहासिक कोई ठोस जानकारी नहीं है। संत वैलेंटाइन के बारे में बहुत मत है। सन् 1969 में कैथोलिक चर्च में ग्यारह संत वैलेंटाइन होने की पुष्टि की और चौदह फरवरी को उनके सम्मान के रूप में कोई पर्व मनाने की घोषणा की। इन सब में सबसे महत्वपूर्ण वेलेंटाइन रोम के सेंट वेलेंटाइन माने जाते है।
“ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन” नामक पुस्तक जो की 1260 में संकलित की गयी। किताब में संत वेलेंटाइन का वर्णन मिलता है। इस पुस्तक के अनुसार रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था। उनके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की बुद्धि और शक्ति कम होती है तो उन्होंने यह आज्ञा जारी किया की उसका कोई भी सैनिक विवाह नहीं करेगा, परन्तु संत वैलेंटाइन ने इस आदेश का विरोध किया। संत वैलेंटाइन के आह्वान पर ही कई सैनिकों ने विवाह किये फिर क्लाउडियस ने 14 फरवरी सन् 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया तब से ही उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने अपने मृत्यु के समय जेलर की नेत्रहीन बेटी जैकोबस को नेत्रदान किये। उन्होंने जैकोबस को एक पत्र लिखा और उस पत्र के अंत में उन्होंने लिखा तुम्हारा वैलेंटाइन वह दिन चौदह फरवरी का था। संत वैलेंटाइन की याद में तब से हर वर्ष वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन के बहाने पूरे देश में निस्वार्थ प्रेम भावना उत्त्पन होती है। अगर आपको संत वैलेंटाइन के बारे में और अधिम जानकारी प्राप्त करनी है तो आप वैलेंटाइन डे की कहानी और इस दिवस का सच्चा इतिहास वाला लेख पढ़ सकते है।
Happy Valentines Day Images in Hindi 2022
अब हमने आपको वेलेंटाइन डे के बारे में जानकारी तो बहुत दे दी है, अब हम आपको वैलेंटाइन डे की शायरी देने जा रहे जिन्हे आप इस वेलेंटाइन डे पर सबको सुना कर सबका मन मोह लेंगे।
Romantic Images of Valentine’s Day in Hindi SMS

चले गए है दुर कुछ पल के लिये, मगर क़रीब है हर पल के लिये, कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिये, जब हो चूका है प्यार उम्र भर क लिये....
Happy Valentines Day Images for Husband with Name Edit in Hindi

बस एक छोटी सी हाँ कर दो, हमारे नाम इस तरह सारा जहाँ कर दो, ओ मोहब्ब्तें जो तुम्हारे दिल में है, उन को ज़ुबान पर लाओ और बयां कर दो! वैलेंटाइन डे पे कुछ तो कह दो..!
Romantic Valentine’s Day Quotes in Hindi For Boyfriend

होंठों से प्यार के फ़साने नही साहिल पे सुमंदर के मोती नही आते, लेलो अभी ज़िन्दगी में दोस्ती का मजा, फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते! वैलेंटाइन डे आपको मुबारक हो...
Happy Valentine Day Shayari In Hindi for Wife

कहते हैं के प्यार और ज़ेहर में कोई फर्क नहीं होता है, ज़हर पीने के बाद लोग मर जाते हैं, ओर प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते हैं!!!
Happy Valentine’s Day Wishes in Hindi For Friends 2022

हर दुआ कबूल नहीं होती, हर आरज़ू पूरी नहीं होती, जीनके दिल में आप जैसे लोग रहते हो, उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Valentine Day SMS in Hindi For Girlfriend 140 Character

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें, अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
Valentine Day Love SMS in Hindi for Girlfriend

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते, इतना खूश हो कर अब रोना नहीं चाहते, ये आलम है हमारा आपकी जुदाई का, आंख में नींद है मगर सोना नहीं चाहते...
Valentine’s Day Msg for Boyfriend in Hindi

लअफ़ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी, आप लफ़्ज़ों में कैसे समां पोगे, जूब लोग हमारे प्यार के बारे में पुछेंगे, मेरी आँखों में जानेमन सिर्फ तुम नज़र आओगे।
Valentine Day Quotes for Boyfriend in Hindi

हम फूल है गुलाब के चमेली का ना समझो, हम आषिक़ है तुम्हारे अपनी सहेली का ना समझो!!
Happy Valentine Day Image Shayari in Hindi 2022

चांद को तोड़ दू, सूरज को फोड़ दू, एक बार हाँ करदे बस।। पहली वाली को छोड़ दूं!
Happy Valentine Day Wishes Quotes Greeting Card Image
वैलेंटाइन डे इमेजेज 2022
तू पुधिने की चटनी, मै पनीर टिक्का बन जा मेरी राखी सावंत ओर मैं तेरा मिका!!
Happy Valentines Day 2022 Images
हसरतें हैं बहुत मगर तुमसे मैं क्या कहूं लेके बाँहों में मैं तुम्हे प्यार हमेशा करता रहू ख्वाहिशें हैं बहुत मगर तुमसे मैं अब क्या कहूं हद से आगे गुज़ार के भी अब तुमसे इश्क़ करता रहु...
14th Feb Happy Valentines Day Images 2022
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं, प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं, प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो, प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही...
14th Feb Images Shayari SMS 2022
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा, कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा, की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से, बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा...
वैलेंटाइन डे शायरी फोटो 2022
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है...
14th Feb Love Shayari in Hindi
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता दिल में हर किसी के राज़ नही होता क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता ?
Valentine Day Love Status in Hindi 2022
सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो, ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो, मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
वैलेंटाइन डे स्टेटस शायरी 2022
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं, सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं, मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं, तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र, इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ...
Valentine Day Quotes in Hindi for Husband
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात उस की हर अदा पे हमे प्यार आता हैं..
हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022 इमेज फोटो शायरी
7 फरवरी रोज डे 2022
👉 Valentines Week 2022 की शुरुआत हो चुकी है, और जरूर आप भी अपने प्यार के साथ यह पूरा सप्ताह मनाने के लिए कब से इंतजार कर रहे होंगे। हर साल वैलेंटाइन डे 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को खत्म होता है, 7 फरवरी को जहां रोज डे मनाया जाता है। इस साल 2022 में, रोज डे रविवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपनी GF, प्रेमिका को लाल गुलाब भेंट करते हैं। वही एक दोस्त दूसरे दोस्त को इस दिन पीला गुलाब देते हैं, माना जाता है पीला गुलाब दोस्ती के रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाता है।
8 फरवरी प्रपोज डे 2022
👉 वहीं फरवरी माह के दूसरे सोमवार को प्रपोज डे मनाया जा रहा है। एक दूसरे को चाहने वाले लोग इस दिन अपनी फीलिंग्स को व्यक्त करते हैं और इसी को प्रपोज डे कहा जाता है, साल भर में कई लोग जो अपने दिल की बात नहीं कह पाते, उनके लिए प्रपोज डे एक शानदार दिन होता है जिस दिन वे अपने प्यार को फूल, रिंग, चॉकलेट इत्यादि देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आपके भी मन में है, किसी को लेकर प्यार की फीलिंग तो प्रपोज डे के दिन उन्हें प्रपोज करना ना भूलें!
9 फरवरी चॉकलेट डे 2022
👉 रिश्तों में मिठास लाने का एक दिन चॉकलेट डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस मौके पर लोग अपने प्यार को chocolate gift करते हैं, कई लोग सोचते है कि महंगी चॉकलेट से ही यह दिन सेलिब्रेट किया जा सकता है? बता दें आपके द्वारा दिल से अपने प्रेमी को दी गई कोई भी चॉकलेट उस दिन वह स्वीकार करते हैं। 2022 में चॉकलेट डे 9 फरवरी मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है।
10 फरवरी टेडी डे 2022
👉 Teddy Day 2022: प्यारा सा टेडी हर किसी के दिल को भाता है, इसलिए बच्चों का बर्थडे हो या प्यार करने वाले लोगों का कोई स्पेशल डे, टेडी आज भी गिफ्ट के तौर पर एक बेस्ट चॉइस माना जाता है। हर उम्र के लोग इसे पसंद करते है तो टेडी डे के दिन आप अपने प्यार को टेडी गिफ्ट कर सकते हैं या फिर टेडी पहले ही है, तो कोई अन्य सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करने का विकल्प आपके पास होता है।
11 फरवरी प्रॉमिस डे 2022
प्रॉमिस डे किसी भी रिश्ते की बुनियाद भरोसे से होती है और रिश्ते में किसी गलतफहमी या शक की वजह से रिश्ता की डोर कमजोर ना हो, रिश्ता न टूटे इसके लिए जीवनसाथी एक दूसरे का साथ जिंदगी भर निभाने के लिए प्रॉमिस डे के दिन एक दूसरे से वादा करते है। यह दिन वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है।
12 फरवरी हग डे 2022
Hug Day 2022: हग डे एक ऐसा दिन है, जिस दिन अपने दिल के करीब लोगों को गले लगा कर यह दिवस सेलिब्रेट किया जाता है। वे लोग जो अपनी लव लाइफ के शुरुआती स्टेज में है, उनके लिए हग डे बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन वे अपने प्रेमी प्रेमिका को गले लगाते हैं, माना जाता है गले लगाकर एक दूसरे के बीच की दूरियां खत्म होती है और एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़ता है तो इस वैलेंटाइन अपनी Girlfriend, Wife को हग करना ना भूलें।
13 फरवरी किस डे 2022
Kiss Day 2022: इसके अलावा 13 फरवरी को किस डे के रूप में मनाया जाता हैं।
14 फरवरी वैलेंटाइन डे 2022
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। तो इस प्रकार Valentine’s Day Week 2022 के प्रत्येक दिन का महत्व बेहद खास है, आइए अब हम जानते हैं। इस वेलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को Happy Valentine Day Images Shayari जरूर सुनाये और अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बताकर उनका दिल जीत ले।
Happy Valentines Day Images 2022

जब दो दिल मिलकर एक हो जाते है तो हर पल एक दूसरे की याद आती है यही कारण है कि सुबह-सुबह सबसे पहले अपने प्यार को याद कर Good Morning कहना और रात को गुड नाइट विश करना आशिक कभी नहीं भूलते, इसलिए आप भी इस valentine day अपने प्यार को सबसे पहले इमेजेस शेयर करना ना भूलें! नीचे हमने शायरियों के साथ कुछ बेस्ट इमेजेस का संग्रह तैयार किया है, आशा है यह आपको जरूर पसंद आएंगी।
Happy Valentines Day Images with Quotes 2022 in Hindi
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना, बड़ी मासूमियत से उनका यूं नजरे मिलाना, जो देखूँ मैं उसे, तो उसका शर्माना, मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना... Happy Valentine Day 2022
Valentine Day Pics with Quotes in Hindi
हमारी खामोशी हमारी आदत है, इन दूरियों में भी हमारी चाहत है, हमारी ज़िन्दगी अगर खूबसूरत है तो, तो वजह बस आपकी मुस्कराहट है। Happy Valentine Day 2022
Valentines Day Images for Lover in Hindi
कुछ सोचता हूं तो तेरा ही ख्याल आता है, कुछ बोलता हूं तो तेरा ही नाम आता हैं, कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात, तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं!! Happy Valentine Day 2022
Happy Valentines Day HD Images with Quotes for Husband

उपरोक्त फोटो के अलावा अगर आप हाई क्वालिटी की Valentine Day Images ढूंढ रहे हैं, ताकि आप इनका इस्तेमाल WhatsApp, Instagram Story पर कर सकें, तो नीचे Valentine’s Day पर आधारित बेस्ट HD Images हमने आपके लिए तैयार की है, उम्मीद है शायरियों के साथ तस्वीरे का यह संग्रह आपको जरूर पसंद आएगा।
Happy Valentine Day 2022 Shayari in Hindi
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना, यूं समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
वैलेंटाइन डे की शायरी 2022
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत हुई है दिल में बसी है जो सूरत आपकी है दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।
वैलेंटाइन डे पर शेरो शायरी 2022
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा कुछ पल सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी, जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।
मित्रों, प्यार बार बार नहीं मिलता, जब मिलता है तो उसकी कदर कर लेनी चाहिए क्योंकि क्या पता कल हो ना हो। अब आपको अगर हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर करना बिलकुल न भूले और कमेंट के माध्यम से अपने लव के बारे में कुछ लिखे।
– Happy Valentines Day Images 2022 in Hindi and English
Bhai Thanks Amazing Shayri k liyeee… Bohat Bohat Sukriya apka
Bahut badiya Shayri Hai bahut kaam ane bali hai mere dhanyabaad sir