2021 बस खत्म होने को है, और 2022 आने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गये हैं| इसलिए मेरी तरफ से HimanshuGrewal.com के सभी विसिटर्स को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं| नव वर्ष के इस उपलक्ष में आज मै आपके साथ Happy New Year Status Hindi में शेयर करने जा रहा हूँ.
मुझे यकीन है कि आप सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ नये साल का स्वागत करने की प्लानिंग में जोरों-शोरों से व्यस्त होंगे.
नये साल की सेलिब्रेशन के वक्त ये बिलकुल भी पॉसिबल नहीं है की आप अपने बचपन से लेकर अब तक के सभी दोस्तों के साथ पार्टी कर सके| ना ही ये पॉसिबल है की आप अपने रिश्तेदारों के साथ मिलके नये साल की पार्टी करने जाए, तो दोस्तों अब क्या करना चाहिए ?
अब उन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ आप न्यू ईयर पार्टी तो नहीं मना सकते हैं लेकिन हाँ आप उनको नए साल की बधाई तो दे सकते हैं.
तो मित्रों मै आज आपके लिए एक कलेक्शन अपडेट कर रहा हूँ जिसमे मै आपके लिए और आपके दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए Happy New Year Hindi SMS and Messages अपडेट कर रहा हूँ.
हमारे दिल में हमारे हर दोस्त के लिए कुछ अलग विचार होते है, अब सभी के साथ आप एक ही मेसेज को फॉरवर्ड तो नहीं कर सकते हैं इसलिए मै आपके 25+ New Year Best Message अपडेट कर रहा हूँ.
तो चलिए दिल खोल के अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये इन मेसेज को सोशल मीडिया की मदद से…!
इसे भी जरुर पढ़े 🙂 ⇒ नव वर्ष के 5 पॉपुलर गाने
Happy New Year Status Hindi
हर व्यक्ति नए साल को बिल्कुल नई ऊर्जा के साथ सेलिब्रेट करने की इच्छा रखता है क्योंकि नया साल हर व्यक्ति के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर के आता है। हम सभी की जिंदगी में कुछ ना कुछ ऐसे लोग अवश्य होते है जिन्हें हम अपनी जिंदगी में काफी अहम स्थान देते है अथवा उनके लिए भी हमारी अहमियत सबसे ज्यादा होती है। इसीलिए जब कोई त्यौहार या फिर शुभ प्रसंग आता है तो हम सबसे पहले उन्हें अपनी तरफ से मुबारकबाद या फिर बधाइयां देते हैं। अगर आप नए साल पर किसी स्पेशल पर्सन को विश करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
नोट : यहाँ पर जितनी भी नव वर्ष शायरी है| उनको कॉपी करके अपने सभी परिजनों के साथ शेयर जरुर करें और कमेंट के माध्यम से सभी को नये साल की शुभकामनायें दे! 🙂 हैप्पी न्यू ईयर…!
- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
|| हैप्पी न्यू इयर ||
- नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
….नया साल मुबारक….
- हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है।
|| नया साल मुबारक ||
- आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!!
- आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर*
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर*
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर… और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू ईयर!! हैप्पी न्यू इयर….
- डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू ईयर हो सुपर डुपर हिट,,,,
- आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए… वैरी हैप्पी न्यू ईयर!!
- सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम!
- बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके
“नया साल मुबारक”
- इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कामियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार….
Best Happy New Year 2022 Messages in Hindi For WhatsApp
मेरे प्यारे दोस्तों 🙂 मुझे उम्मीद है की आपको ऊपर दी गई सारे न्यू ईयर कोट्स पसंद आये होंगे और उनको आप अपने मित्रों के साथ शेयर जरुर करोगे.
Happy New Year Hindi Shayari का कलेक्शन यही पर खत्म नही होता है| अभी तो मैंने विशेस और कोट्स को दिखाना शुरू ही करा है. तो आइये पढ़ते है ऐसे और भी बेहतरीन बधाई सन्देश को!
Happy New Year 2022 SMS in Hindi
#11. Happy New Year SMS in Hindi 140 Character
पूरे हो आपके सारे एम,
सदा बढ़ती रहे आप की फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट ऑफ़ फन और मस्ती.
विश यू ए..हैप्पी न्यू ईयर
#12. Happy New Year 2022 Quotes in Hindi Language
विद ए प्लेंटी ऑफ़ पीस एंड प्रोस्पेरिटी
दिसम्बर तो ऐसे साँथ छोड़ रहा है
जैसे कल से तेरी याद कभी आयेगी ही नही….
#13.नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश
नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला…
#14. New Year WhatsApp Status in Hindi Language
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें,,,
#15. Happy New Year Status For WhatsApp in Hindi
हर एक के दिल में हो – दुसरो के लिए प्यार,
और आने वाला साल हो खुशियों का त्यौहार,
नया साल हो सबको मुबारक और ऐसा साल आता रहे बार-बार,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये आपको और अपने परिवार के लिए
इस नये साल में, इश्वर से बस यही मांगेंगे की वो आपको हर खुशियाँ दे और
आपके हर गम को दूर करे, नये साल की आपको हार्दिक शुभकामनाये….
#16. Happy New Year Facebook Status in Hindi
हम दुआ करते हैं की इस नए साल की हर सुबह आपके उम्मीद जगाएं,
हर दोपहर विश्वास दिलाएं,
हर शाम खुशियाँ लायें,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये….!
#17. Happy New Year SMS in Hindi For Family
आने वाला ये साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे,
और इश्वर आपको और ज्यादा
कामयाब इन्सान बनाये,
इसी दुआ के साथ हम आपको कहते है नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाये…
#18. Happy New Year Messages in Hindi For Lover
हम दुआ करते हैं की इस नए साल में आपका हर गम दूर हो और आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ की बौछार हो और इश्वर का हाथ आपके सर पे हमेशा बना रहे.. नया साल बहुत-बहुत मुबारक!!
#19. Best Quotes To Wish Happy New Year in Hindi
इस नये साल में हम दुआ करते हैं की प्रभु अपनी कृपा आप पर बनाये रखे और आपको खुश रखे ताकि आप दुसरो को भी खुश रख सकें.. नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…|
#20. 2022 Happy New Year SMS in Hindi For Lover
दिल से निकली दुआ है ये कि, आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो और आपकी हर रात चमकती चांदनी की तरह इस नये साल में आपको हर ख़ुशी ओर समृधि मिले || नया साल मुबारक हो आपको ||
Latest Happy New Year 2022 Shayari in Hindi For Wife
नये साल की बधाई सन्देश का कलेक्शन यही पर खत्म नही होता है| अभी और ऐसे बेहतरीन शायरी आपके लिए लिखी है| तो आईये उन न्यू ईयर कोट्स पर भी नजर मारते है. 🙂
#21.
बीते हुए साल के साथ, भुला देना आप अपनी सारी रंझिसे,
इस नये साल में करे एक नई शुरुआत, मुस्कुराते हुए,
नया साल हो सबको मुबारक…
#22.
इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये,
इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल होजाये,
हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त रहे,
हम आपके नये साल की मंगल कामना करते हैं|
#23.
मेरी यह दुआ है की आनेवाले साल में 12 महीने खुशियाँ मिले,
52 हफ्ते कामयाबी मिले,
और 365 दिन मजेदार रहे,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये ||
#24.
दुनिया की हर ख़ुशी आपके कदम चूमे,
और दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे ,
यही दुआ करते हैं हम,
उपरवाले से इस नए साल में,
नया साल आपको बहुत-बहुत मुबारक हो..
#25.
खुशियाँ रहे आपके पास, गम नहीं,,
कामयाबी रहे आपके पास, नाकामयाबी नहीं,,
सब उच्च अच्छा हो आपके साथ, बुरा भी नहीं,,
दुआ करते है इस नए साल में आपकी हर दुआ पूरी हो,
नव वर्ष की ढेरों शुभकामनायें!
#26.
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िन्दगी,
ज़िन्दगी और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
इन्ही दुआओ के साथ – आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामना!
#27.
इस नए साल में,
आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवन आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो|
#28.
नया साल आपकी जिंदगी में खुशियाँ, और सफलता ले आयें,
इश्वर से यही प्रार्थना करते हैं,
नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाये…
#29.
नया साल, नयी उमीदें,,
नये विचार और नई शुरुआत,
भगवान करे आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये,
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
#30.
इस नए साल में, आओ हम हर पुरानी गलती सुधार करे,
नये उम्मीद के साथ अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाये,
हमारी तरफ से आपको नया साल बहुत बहुत मुबारक हो!
Happy New Year 2022 Wishes in Hindi Free Download
दोस्तों, आप सभी शायरी को पढ़ तो रहे हो पर क्यां आप उनको फेसबुक, ट्विटर, गूगल+ और व्हाट्सएप्प पर शेयर कर रहे हो?
अगर आप शेयर नही कर रहे हो तो गलत बात है| यह तो सेलिब्रेशन का दिन है| तो क्यों ना इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके नव वर्ष सेलिब्रेट किया जाये!
और हाँ दोस्तों, इस लेख के आखिरी में कमेंट करने का एक आप्शन दिया गया है| तो अपना कीमती कमेंट हमारे इस लेख पर जरुर दे और सभी को नये साल की शुभकामनायें दे.!
#31. Romantic Happy New Year SMS in Hindi
हर बार जब भी नया साल आता है,
हम दुआ करते हैं की आपको इस साल भी वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की आपको ढेरों बधाई..
#32. Happy New Year SMS Messages in Hindi
नया हैं साल, नया ये सवेरा,,
और इसकी हर किरण के साथ आपकी ज़िन्दगी और रौशन हो जाये,
यही दुआ करते हैं,
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाये|
#33. हैप्पी न्यू ईयर एसएमएस इन हिंदी
नये साल का करो स्वागत,
पिछली गिले शिकवे भुलाके हम चले एक नई राह पर,
इसी दुआ के साथ –
नए साल की बहुत-बहुत शुभकामना|
#34. हैप्पी न्यू ईयर मेसेज इन हिंदी
चाँद को हो चांदनी मुबारक,
आसमान को हो सितारें मुबारक,
और हमारी तरफ से आपको हो ये नया साल मुबारक|
#35. हैप्पी न्यू ईयर कोट्स एंड शायरी इन हिंदी
नये साल की सुबह के साथ,
आपकी ज़िन्दगी भी उजालों से भर जाये,
यही दुआ करेंगे हम,
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत मुबारक हो….
#36. Happy New Year SMS in Hindi For Boyfriend
कोई दुखी ना रहे, कोई उदास ना रहे,
किसी का दिल ना टूटे,
बस प्यार ही प्यार हो दुनिया में भरा,
रहे काश यह साल सबके लिए ऐसा ही हो,
मेरी तरफ से आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये…
#37.
हस गुजरेगा साल नया हमें एतवार हैं !
बसे परदेश तो क्या, नहीं कम प्यार हैं !!
ख्वाबे मत देखना, आवाज़ रहता जिगर ख़याल हैं !
मिलेगी इजाजत जानेमन लौट पहनाना बाँहे हार हैं !!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
#38.
नये साल की नयी उमंग है
नया जोश है नया तरंग है
आप सभी को शुभकामनाएँ
यही मेरी मंगल कामना है…
#39.
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
#40.
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
#41.
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सब्से से पहले,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
#42.
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा,
नए साल की शुभकामनाएं ।
#43.
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…!
#44.
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर को हम सब करें वेलकम।
नए साल कि शुभकामनाये|
स्पेशल व्यक्ति को नया साल कैसे विश करें?
हो सकता है कि आप किसी लड़की को पसंद करते हो अथवा आप किसी लड़के को पसंद करती हो और आप उसे अपने दिल की बात कहने में झिझक रहे हो अथवा झिझक रही हो। ऐसी अवस्था में नए साल का दिन आपको अपनी बात कहन का एक शानदार मौका देता है, क्योंकि इस दिन शायद ही कोई व्यक्ति किसी को किसी चीज के लिए मना कर पाता है।
अगर आपके दिल में किसी व्यक्ति के लिए स्पेशल फीलिंग है और आप उसे स्पेशल व्यक्ति मानते हैं तो आपको इस दिन अपनी फीलिंग का इजहार उस व्यक्ति से कर देना चाहिए क्योंकि इस दिन आपके इजहार के एक्सेप्ट होने के चांस 99 परसेंट तक होते हैं।
नए साल पर स्पेशल व्यक्ति को हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए आप ऑनलाइन ई ग्रीटिंग कार्ड बना सकते है और उसे स्पेशल व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है अथवा उसे डायरेक्ट मैसेज कर सकते है और बिल्कुल नए अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर बोल सकते हैं।
हैप्पी न्यू ईयर कब कह सकते हैं?
देखा जाए तो नया साल 31 दिसंबर की रात को जब 12 बजते है तो उसके बाद से ही शुरू हो जाता है। इसीलिए लोग रात भर जागते रहते है और जैसे ही 31 दिसंबर की रात को 12:01 होता है वैसे ही वह अपने सभी चाहने वालों को हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज करना चालू कर देते हैं। इस प्रकार अगर आपको किसी भी व्यक्ति को नए साल की बधाई देनी है तो आपको सबसे पहले उन्हे बधाई देनी चाहिए क्योंकि व्यक्ति उसे ही अपना सबसे खास व्यक्ति मानता है जो उन्हें सबसे पहले नए साल की बधाई देता है। इस प्रकार आपको 31 दिसंबर की रात को जैसे ही 12:01 हो वैसे ही बधाइयां देना चालू कर देना चाहिए।
हैप्पी न्यू ईयर क्यों मनाया जाता है?
हैप्पी न्यू ईयर कहने के पीछे कई कारण हैं। पहला तो यह है कि ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से हर साल 1 जनवरी क नया साल मनाया जाता है। इसीलिए हम लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं। इसके अलावा जब नया साल आता है तो पिछले साल हमारे साथ जो भी बुरी घटनाएं हुई होती है वह हम नए साल में नहीं चाहते हैं। इसलिए लोग एक दूसरे को नए साल में उनकी जिंदगी में आर्थिक उन्नति हो और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे इसके लिए कामना करते है और इसी कामना को दर्शाने के लिए वह एक दूसरे को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
अपने बॉस को हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं कैसे दें?
जो लोग नौकरी करते है उनका कोई ना कोई मालिक यानी कि बोस अवश्य होता है और बॉस का हमारी जिंदगी में खास स्थान होता है क्योंकि इन्हीं के दया होने पर हमें प्रमोशन मिलता है। इस प्रकार कई लोग यह सोचते है कि कैसे वह नए साल 2022 की शुभकामनाएं अपने बॉस को दें ताकि उनका बॉस उनसे इंप्रेस हो जाए।
आपको बता दें कि, आप अपने बॉस को बिल्कुल नए अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। जैसे कि 1 जनवरी के दिन आपके बॉस के कंपनी में आने से पहले आपको अपने स्टाफ के साथ इकट्ठा हो जाना है और आपको अपने ऑफिस का दरवाजा अंदर से बंद कर देना है। आप चाहे तो थोड़े बहुत गुब्बारे लगा कर के अपने ऑफिस की सजावट भी कर सकते हैं और जैसे ही आपके बॉस ऑफिस का दरवाजा अंदर आने के लिए खटखटाए, वैसे ही आपको दरवाजा खोलना है और उनकी अंदर इंट्री होते ही आपको अपने पूरे स्टाफ के साथ जोर जोर से और खुशियों के साथ हैप्पी न्यू ईयर कह कर के अपने बॉस का अभिवादन करना है।
यह बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने बॉस को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देने का। हमारा यकीन मानिए ऐसा करने पर आपके बॉस सिर्फ आपसे ही नहीं बल्कि अपने पूरे स्टाफ से बहुत ज्यादा खुश होंगे और हो सकता है कि वह खुशी में नए साल की पार्टी अपनी तरफ से आपको दे दें अथवा आपका इंक्रीमेंट बढ़ा दे।
FINAL WORD
लेख के अंत में आप सभी से बस यहीं कहना चाहूँगा की इस नव वर्ष आपके जीवन में खुशियां आए यही हम दुआ करते हैं। आपको Happy New Year Status Hindi में पढ़कर कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं।
I have bookmarked your homepage, it’s great
good job sir
Wow bro. These are wonderful shayeri. Do write more. Keep up the good work.
nice shayari
Best new year shaayari for girlfriend
Nice shayari
bets new year shayari
Great !! Happy New Year Sms Collection Sir Thanks For Sharing
Very Good Collection. Happy New Year …