नमस्ते, 10Lines.co में आज आपको बहुत सारे Happy New Year Message in Hindi Language में पढ़ने को मिलने वाले है, जिसका उपयोग आप 1 जनवरी, 2022 के दिन कर सको। तो लेख को पूरा पढ़ें और Happy New Year Wishes in Hindi, हैप्पी न्यू ईयर के मैसेज, Happy New Year Shayari 2022 और हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2022 कॉपी करके अपने प्रियजनों के साथ WhatsApp, Facebook पर साझा करें।
Happy New Year Message in Hindi 2022
Happy New Year Status Hindi के साथ-साथ मैंने यहाँ पर Happy New Year 2022 Images भी अपलोड की है जिनको आप डाउनलोड करके अपने दोस्तों को विश कर सको.”
मेरे प्यारे दोस्तों, पता ही नहीं चला की कब 2021 खत्म हो गया और Happy New Year 2022 शुरू होने वाला हैं। दोस्तों बहुत जल्दी-जल्दी साल गुजरते है और हमको पता भी नहीं चलता की कब यह साल खत्म हो गया। पर चलो भगवान से दुआ है कि पिछली साल जो भी हुआ हमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा, पर इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो, कुछ भी बुरा न हो।
Happy New Year 2022 Message in Hindi
दोस्तों, यहां पर मैंने Happy New Year Ki Shayari के अलावा Happy New Year Wishes in Hindi भी शेयर करी है। इन सभी Images और Shayari को आप social media पर भी शेयर कर सकते हैं। सबसे पहले मैंने यहां पर Happy New Year Whatsapp Messages शेयर करा है, जिसको आप WhatsApp Group में शेयर कर सको।
Happy New Year 2022 Images with Message
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, पुराना साल सबसे हो रहा है दूर, क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर, बीती यादे सोच कर उदास न हो तुम , करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर। नया साल मुबारक हो।
अब जो Happy New Year Shayari आ रही है वो मैंने Lover के लिए शेयर करी है। तो आईये शायरी को पढ़ते है।
Happy New Year Message Sample in Hindi
सोचा किसी अपने से बात करे, सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे! किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का, दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Inspirational Happy New Year Message in Hindi
Lover और दोस्तों के अलावा भी ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको हमें Wish जरूर करना चाहिए तो बस उसी सब चीजों को देखते हुए मैंने यहां Happy New Year Message for Boss के लिए भी लिख दिया हैं।
Happy New Year Text Message in Hindi
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर, मायूशी रहे आपसे कोसो दूर, सफलता और खुशिया मिले भरपूर. पूरी हो आपकी सारी आशाये, पूरी हो आपकी सारी आशाये, आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शूभकामनाएं।
Happy New Year Love Message in Hindi
अब बारी आती है दोस्तों की। अब मैंने Happy New Year Messages for Friends के ऊपर शेयर करा है इनको आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करो और सभी दोस्तों को न्यू ईयर विश करो क्योंकि दोस्त बहुत काम आते हैं।
Happy New Year Message to Friends in Hindi
नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है, नये साल में गुलाब ढेरों खिलाने है, रोते हुए दोस्त सारे मनाने है, बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह, बन्द आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह, पलको को खोलके आशुं सारे गिराने है। नये साल की ढेरों शुभकामनाएं।
Happy New Year 2022 Shayari in Advance
दोस्तों, इन Best Happy New Year Message in Hindi को कंटिन्यू करते है। अब जो हमारी Happy New Year Hindi Shayari है वो कुछ इस प्रकार हैं।
Happy New Year Message for Family in Hindi
नये वर्ष में नयी पहल हो, नये वर्ष में नयी पहल हो, कठिन जिन्दगी और सरल हो, अन्सुल्जी जो रही पहेली, अन्सुल्जी जो रही पहेली, अब शायद उसका भी हल हो।
Happy New Year Wishes for GF in Hindi
ऊपर मैंने गर्लफ्रेंड के लिए एक शायरी लिखी थी तो सोचा कई बॉयफ्रेंड बुरा न मान जाए तो बॉयफ्रेंड के लिए भी मैंने शायरी लिख दी।
Happy New Year Wishes for BF in Hindi
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी, कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी, चाहत अपनों की सबके साथ होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, न फिर गम की कोई बात होगी, क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।
Happy New Year 2022 Wishes Messages Quotes in Hindi
अब जो आपके सामने Happy New Year Poem आने वाली है यह मेरी मन पसन्द पोएम है, इसको आप अपने दोस्त, फॅमिली, टीचर सभी के साथ शेयर कर सकते हो।
Happy New Year Wishes, Quotes, Messages in Hindi
फूल खिलेंगे गुलशन में, खूबसूरती नजर आयेगी, फूल खिलेंगे गुलशन में, खूबसूरती नजर आयेगी, बीते साल की तरह खट्टी मिठी यादे संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाये नये साल का हंसी ख़ुशी से, आओ मिलकर जशन मनाये नये साल का हंसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुभह खुशिया अनगिनत आयेगी।
अब मैं आपके साथ नव वर्ष पर कविता रखने जा रहा हूँ, आशा है कि आपको यह पोएम भी पसंद आये।
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
सुन्हेरे सपनों की झनकार लाया है नव वर्ष, सुन्हेरे सपनों की झनकार लाया है नव वर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नव वर्ष, आपके राहो में फूलों को बिखराकर लाया है नव वर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नव वर्ष, आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
देश में साल 2021 का दिसंबर महीना चल रहा है और जाहिर सी बात है कि यह इस साल का आखिरी महीना भी है। दिसंबर का महीना जैसे जैसे खत्म होते जाता है वैसे वैसे ही लोगों को नए साल की याद आने लगती है क्योंकि दिसंबर का महीना खत्म होने के बाद साल 2022 आएगा जो लोगों के लिए नई खुशियां लेकर के आएगा। जब कभी भी नया साल आता है तब लोगों के बीच एक चीज बहुत ही सामान्य होती है वह होती है एक दूसरे को नए साल की बधाई देना।
How to say Happy New Year in Hindi
नए साल को लेकर के हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ अरमान होता है। कोई नए साल में अपना कुछ नया काम शुरू करने की सोचता हैं तो नए साल में कई लोग कहीं पर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं परंतु एक चीज जो सभी लोगों में सामान्य होती है वह होती है नए साल पर एक दूसरे को नए साल की बधाई देना। कई लोग थोड़े क्रिएटिव होते है और इसीलिए वह सोचते है कि वह नए साल पर कैसे लोगों को बधाई दें ताकि लोग उनकी बधाई को पसंद करें और हमेशा उन्हें याद रखें। नए साल पर हैप्पी न्यू ईयर कहने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते है और लोगों को नया साल चालू होते ही हैप्पी न्यू ईयर की बधाई घर बैठे ही दे सकते हैं।
नए वर्ष कैसे शुरू करें
नये साल पर लोग यही उम्मीद करते है कि उनके लिए नया साल बिल्कुल बढ़िया से गुजरे और उनकी आर्थिक तरक्की भी हो। इसीलिए अगर आप नए साल की शुरुआत करना चाहते है तो आपको नए साल के दिन सुबह सुबह उठकर के ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर लेना चाहिए और उसके बाद आपको साफ और स्वच्छ कपड़े पहन कर के आप जिस किसी भी धर्म को मानते हो उस धर्म के भगवान की पूजा करनी चाहिए।
घर में पूजा करने के अलावा आप चाहे तो मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर या फिर गुरुद्वारा भी जा सकते है और वहां पर भी भगवान के सामने अपनी आर्थिक उन्नति की अरदास लगा सकते हैं। उसके बाद आपको अपने परिवार वालों, अपने दोस्तों और अपने जानने वाले सभी लोगों के साथ या तो सामने से या फिर फोन पर नए साल की खुशियां बांटनी चाहिए और उनका कुशलक्षेम पूछना चाहिए साथ ही अपना भी हाल चाल बताना चाहिए।
नए साल की शुरुआत कैसे करनी चाहिए?
नया साल मनाने के सबके अपने अपने तरीके होते हैं। इसीलिए यहां पर हम कुछ ऐसे विशिष्ट तरीकों के बारे में बात कर रहे है जिसमें से किसी भी तरीके का सिलेक्शन करके आप अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं।
👉 नया साल घर पर बनाएं
अगर हम भारतीय परिवारों की बात करें तो इंडिया में अधिकतर परिवार घर पर ही नए साल को मनाना पसंद करते हैं, क्योंकि भारत में अधिकतर घर आज भी जॉइंट फैमिली रहती है। ऐसे में लोग एक दूसरे के साथ नए साल पर मिल करके अपनी खुशियां बांटने का काम करते हैं। इस दिन आप चाहे तो अपने घर में सभी लोगों को विशेष खाने पर बुला सकते है जो कि आपके परिवार से ही संबंधित होंगे। इसके अलावा आप चाहे तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी न्योता दे सकते है और उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन बना करके खिला सकते हैं। ऐसा करने पर आपका नया साल भी अच्छे से मन जाएगा और आपके सगे संबंधियों और परिवार वालों का GET TOGETHER भी हो जाएगा।
👉 छोटी पार्टी रखें
अगर आपका फ्रेंड सर्कल बड़ा है तो आप चाहे तो अपने घर से बाहर किसी रेस्टोरेंट में या फिर किसी होटल में एक छोटी सी पार्टी भी ऑर्गेनाइज कर सकते है और उसमें अपने उन सभी दोस्तों को इनवाइट कर सकते है जो आपके क्लोज फ्रेंड हैं। यह भी नया साल मनाने का बहुत ही अच्छा तरीका होता है और वर्तमान के समय में अधिकतर युवा लोग इसी तरीके को नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए फॉलो करते हैं। इस पार्टी में आप अपने दोस्तों से थोड़े थोड़े पैसे इकट्ठे करके निवेश कर सकते है और सभी के साथ मिल बाटकर नए साल की खुशियां मना सकते है और इंजॉय कर सकते हैं।
नए साल की शुरुआत कैसे करें
ऐसा कहा जाता है कि किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले अगर भगवान का नाम लिया जाए तो उस काम में आने वाली सभी रुकावट अपने आप दूर चली जाती है और आदमी का वह काम संपन्न हो जाता है। इस प्रकार हम यह समझ सकते है कि नए साल पर आपने भी कुछ अरमान पाल कर बैठे होंगे अथवा आप भी नए साल में कुछ ना कुछ करना चाहते होंगे।
ऐसे में अपने नए साल को बिल्कुल अच्छे से शुरू करने के लिए आपको पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान का नाम लेना चाहिए फिर चाहे आप किसी भी धर्म, मत, मजहब, संप्रदाय को क्यों ना मानते हो, क्योंकि वहीं वह मालिक है जो आपकी जिंदगी को गुलजार करता है। इस प्रकार नए साल को अच्छे से स्टार्ट करने के लिए आपको शुद्ध मन से भगवान का नाम लेना चाहिए और उसके बाद इस उम्मीद से अपने काम को चालू करना चाहिए कि आपकी मंजिल को प्राप्त करने में भगवान आपकी सहायता करेंगे और वहीं आपकी नैया को पार लगाएंगे।
क्या यीशु मसीह भगवान है? |
क्रिसमस के लोकप्रिय गीत |
Santa Claus Images |
Christmas Songs Rhymes |
क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है? |
आपको यहां पर दी गई शायरी कैसी लगी हम कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं, इसके अलावा Happy New Year Message in Hindi को सभी लोगों के साथ साझा अवश्य करें। धन्यवाद
Hi very good post thanks for sharing
Keep it up
bahut hi badiya himanshu sir, really best happy new year massage share kiye hai aapko bhi new year 2018 ki hardik shubh-kaamnaye.
आपको भी नये साल की शुभकामनाए!
Hello
Such a wonderful collection.
Thanks for sharing
Happy New Year 2018.
Happy New Year
Nice Shayari
VERY NICE COLLECTION DUDE……I have also written about HAPPY NEW YEAR SMS IN HINDI
nice post
Nice post
vese accha thak lekin ek bat muje samj me nhi aayi url me 1000 best happy new year hai lekin muje to dikh nhi rhi hai ???
कुछ शब्द हम विजिटर को आकर्षित करने के लिए लिखते है|
बहुत ही शानदार शुभकामनाये…….आपको को भी एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर
Himanshu Grewal..
mast hai sir g
Nice sir g
nice 1
Bahut hi badiya Sir ,
Wish You happy new Year Sir
best Shayari for new year
Good contents sir .. thank you.