मदर्स डे आने वाले है और आप सभी इस दिन का काफी इंतजार कर रहे होंगे जिससे की आप अपने मदर को सरप्राइज दे सके। इस दिन सभी बच्चे अपनी माँ के लिए कुछ-न-कुछ करते रहते है, कोई इस दिन Happy Mothers Day Images Download करता है, कोई मदर्स डे पर कविता लिखता है तो कोई Mothers Day Song Download करके अपनी माँ के सामने गाते है। पर कुछ लोग ऐसे भी होते है जो इस दिन Mother’s Day Wishes Shayari Download करते है और उनको व्हाट्सएप्प, और फेसबुक पर शेयर करके सभी माताओं को मदर डे की शुभकामनाएं देते हैं।
सब का अपना-अपना अलग और बेहतरीन तरीका होता है Mother’s Day Celebration करने का। सभी बच्चे और माताएँ इस दिन खूब मस्ती करते है। अब डिपेंड यह करता है कि आप मदर डे के दिन अपनी माता के लिए क्या करोगे और उनको क्या सरप्राइज दोगे?
वैसे इस लेख में आज मैं आपके साथ Happy Mothers Day 2022 Images and Wallpapers शेयर करने जा रहा हूँ जिसको आप डाउनलोड करके अपनी माँ के साथ शेयर कर सको। यहां पर आपको तरह-तरह की मदर डे इमेजेज मिलेगी और उन तस्वीरों के ऊपर माँ की ममता के ऊपर एक मैसेज भी लिखा हुआ मिलेगा। कुछ लोग ऐसे भी होते है जिनको सिंपल मदर्स डे इमेजेज डाउनलोड करनी होती है और कुछ ऐसे भी होते है जिनको मदर डे वॉलपेपर के साथ एक माँ शायरी या मेसेज भी लिखा हुआ होना चाहिए। तो आपको इनमें से जी भी तस्वीरे डाउनलोड करनी हो तो आप मदर डे पिक्चर डाउनलोड कर सकते हो।
Happy Mothers Day Images Free Download
नोट: यहां पर जितने भी Mothers Day Greetings Images है इनको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और इमेज पसंद आने पर आप इनको सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हो। तस्वीरे डाउनलोड करने के बाद मदर्स डे के इस आर्टिकल पर अपना कमेंट जरूर करे और सभी माँ को मदर्स डे की शुभकामनाएं जरूर दे।
Mothers Day Images in Hindi

Happy Mothers day Images Free for Facebook

Happy Mothers day Poem from Daughter in Hindi

Mothers Day Images with Quotes in Hindi

Happy Mothers day Images with Quotes in Hindi

Mother’s Day Poem for Kids in Hindi

Mother’s day Wishes Images Free Download

Happy Mothers day Drawings for Kids

माँ की ममता शायरी और कविता
Mothers Day Quotes in Hindi 2022
– मातृ दिवस के मौके पर
विश्व भर में मां के प्रति अपना स्नेह दर्शाने के लिए लोग मां के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हैं, कोट्स के माध्यम से मां की भूमिका को व्यक्त करते हैं। अतः मातृ दिवस पर आधारित तस्वीरों के बाद अब हम आपके साथ इस लेख में मां पर लिखी गई कुछ अनमोल Quotes साझा करने जा रहे है जिन्हें इस मातृ दिवस आप अपनी प्यारी मां के साथ शेयर कर सकते हैं।

Maa Quotes in Hindi From Daughter & Son
जब जब कागज के पन्नों पर लिखा मैंने माँ का नाम कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम!
Maa Shayari in Hindi 2022
सिर्फ माँ ही है जो हमें औरों से 9 महीने अधिक जानती है!
Maa Status in Hindi 2022
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देखा है माॅं को उसके चेहरे पे न कभी थकावट देखी… न ममता में कभी मिलावट देखी!!
Maa Wishes in Hindi 2022
माॅं के बिना दुनिया की हर चीज कोरी है, इस संसार में बच्चे के लिए सबसे सुंदर संगीत माॅं की लोरी है!
Mothers Day Images in Hindi
Facebook, Instagram WhatsApp Status हर सोशल प्लेटफॉर्म पर मदर्स डे के मौके पर हमें मां की तस्वीरें उन पर लिखे गए सुविचार देखने को मिलते हैं। मां को समर्पित यह दिन हमें मां की ममता और जीवन में उनकी अहमियत का एहसास दिलाता है। इस मौके पर हम आपके साथ कुछ और तस्वीरें साझा कर रहे हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Mujhe Koi Aur Jannat Ka Pata Nahi Shayari
मुझे नहीं पता दूसरी जन्नत का क्योंकि हम माँ के क़दमों को ही जन्नत कहते है…
Thoughts on Maa Mother Quotes and Sayings in Hindi Images
इस दुनिया में आपको बिना स्वार्थ के सिर्फ आपके माता-पिता ही प्यार कर सकते है!!
Best Lines for Mother in Hindi From Daughter
“प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ, तो माँ का सृजन हुआ”
Heart Touching lines for Mother in Hindi From Daughter
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, “सुबह आँख खुली तो देखा” मेरा सर माँ के कदमों में था।
Mothers Day Images for WhatsApp 2022

WhatsApp Status पर एक व्यक्ति द्वारा मातृ दिवस के मौके पर शेयर की गई मां की तस्वीर या कोट सिर्फ एक स्टेटस ही नहीं होता है बल्कि यह इंसान का अपनी मां के प्रति स्नेह, अपनापन, लगाव तथा उनकी भूमिका का वर्णन करता है।
Mothers Day Shayari in Hindi
ये ना कहो कि मेरे साथ रहती है माँ कहो कि, माँ के साथ रहता हूँ मैं…
Mother Day Wallpaper in Hindi
दास्ता मेरे लाड़-प्यार की बस, एक हस्ती के गिर्द घूमती है, प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे, क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है.
Happy Mothers Day Images in Hindi
दुनिया की बेस्ट माँ तो हर बेटे के पास होती है। लेकिन पता नहीं दुनिया की बेस्ट बीवी पड़ोसी के पास ही क्यों होती है? “मदर डे” की शुभकामनाएं।
Happy Mothers Day Images for Sister
इस मदर्स डे के मौके पर यदि आपकी बहन आपसे दूर है और मोबाइल के जरिए यदि आप उसे यह मदर्स डे विश करना चाहते हैं। तो पेश है कुछ तस्वीरें जिन्हें आप फेसबुक व्हाट्सएप इत्यादि प्लेटफार्म पर अपनी सिस्टर को सेंड करके उन्हें मदर्स डे विश कर सकते हैं।
Shayari on Mother’s Day in Hindi
जब हमें बोलना भी नही आता था, तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ. और आज जब हम बोलना सीख गये, तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”
Mothers Day Images in Hindi 2022
दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है।
Mothers Day Quotes in Hindi with Images
तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले।
Happy Mothers Day Images for Daughter
एक बेटी के लिए मां का प्यार कदापि शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता अतः बेटों के समान ही मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर बेटियां भी मां के प्रति दिल में सम्मान और उनकी अहमियत को तस्वीरों के माध्यम से साझा करने का प्रयास करती हैं। अतः उन्हीं बेटियों के लिए पेश है कुछ माँ की तस्वीरें।
Mother’s Day Hindi Shayari 2022
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।
Maa Status 2022 in Hindi
माँ भगवान का ही रूप होती है मातृत्व – शब्द बताता है प्रेम का आरम्भ और अंत यही से होता है।
Mothers Day Images for a Friend
क्योंकि हर किसी के जीवन में मां वह होती है जिसे इंसान खुद से भी बढ़कर मानता है अतः आप अपने दोस्त को हैप्पी मदर्स डे विश करना चाहते हैं। तो आप टेक्स्ट और इमेजेस दोनों के माध्यम से अपने करीबी दोस्त को मदर्स डे विश कर सकते हैं।
Maa SMS in Hindi 2022
मैं करता रहा सैर जन्नत में रात भर सुबह उठकर देखा तो सर माँ के क़दमों में था
Maa Messages in Hindi
माँ और क्षमा दोनों एक हैं क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं
Maa Shayari in Hindi
जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ खुशहाल रहता है।
खुद से ऑनलाइन मदर्स डे पर फोटो कैसे बनाएं?
यदि आप खुद से इस मदर्स डे के मौके पर मां की तस्वीर के साथ एक फोटो डिजाइन करना चाहते है तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। आपको इस कार्य हेतु एक बड़ा फोटो डिजाइनर होने की आवश्यकता नहीं हैं। इंटरनेट पर कई सारे ऑनलाइन टूल्स जैसे canva है जिसकी मदद से आप खुद भी एक शानदार मदर्स डे इमेज एडिट कर सकते हैं। आप Photoshop illustrator जैसे heavy प्रोग्राम की मदद के बिना भी फोटो Designing Website जैसे Snapper, Canvas, Grillo की मदद से फ्री में शानदार फोटो कुछ ही मिनट में तैयार कर सकते हैं।
मदर्स डे वीडियो बनाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन कौन सी है?
मदर्स डे वीडियो बनाने के लिए आप Mast App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के द्वारा आप छोटे-छोटे वीडियो स्टेटस बना सकते हैं। यहां पर आपको स्टेटस क्रिएट करने के लिए तरह-तरह की कैटेगरी प्राप्त होती है, जिसकी सहायता से आप यहां पर प्यार वाले स्टेटस भी बना सकते है और बर्थडे स्टेटस भी बना सकते हैं। इसके साथ ही साथ मदर डे स्टेटस को भी आप तैयार कर सकते हैं।
मदर डे स्टेटस के अलावा इस एप्लीकेशन की सहायता से आप एटीट्यूड स्टेटस, म्यूजिक स्टेटस या फिर फनी स्टेटस भी क्रिएट कर सकते हैं, साथ ही आप यहां से वीआईपी स्टेटस भी बना सकते है और जो भी स्टेटस आप यहां से बनाएंगे, आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
यहां पर आपको म्यूजिक ऐड करने का ऑप्शन भी प्राप्त होता है, साथ ही म्यूजिक चेंज करने का ऑप्शन भी प्राप्त होत है। इस प्रकार आप माता के ऊपर आधारित जो गाने बने हुए हैं, उनका इस्तेमाल करके शानदार स्टेटस तैयार कर सकत हैं। यह एप्लीकेशन हो सकता है कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर ना मिले, इसलिए आप इंटरनेट से इसकी एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
Mothers Day Decoration Ideas in Hindi
हम यह जानते है कि मदर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए आप काफी उत्साहित है और आप मदर्स डे को अच्छे से मनाने के लिए कुछ ना कुछ इंटरेस्टिंग करना चाहते हैं। मदर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए सबसे बढ़िया स्थान अपने घर पर ही होता है क्योंकि हो सकता है कि आपकी माता जी को बाहर जाना पसंद ना हो। ऐसे में अपने घर को आप डेकोरेट करके मदर्स डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने घर के किसी एक कमरे का चुनाव करना है, उसके बाद उस कमरे में आपको गुब्बारे फुला करके लगा देने हैं, साथ ही चमकीली फुलझड़ियां भी लगा देनी है। इसके अलावा आपको कमरे में एक म्यूजिक साउंड सिस्टम भी सेट कर देना है और आपको कमरे में एक सुगंध वाला परफ्यूम, इत्र अथवा रूम फ्रेशनर छोड़ देना है। इससे वहां का वातावरण काफी सुगंधित होगा जो मन को मोह लेगा।
इसके बाद आपको एक केक भी लाना है। यह केक बर्थडे का नहीं होना चाहिए बल्कि सादा केक होना चाहिए। इस प्रकार से आप मदर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां कर सकते हैं।
मदर्स डे के दिन क्या प्लान करें?
जैसा कि आप जानते है कि पूरे साल भर माता आपके लिए खाना बनाती है और मदर्स डे स्पेशल तौर पर मां को ही डेडीकेटेड होता है। यानी कि उन्हें समर्पित होता है। इसलिए मदर्स डे के दिन आप अपनी माता की जगह पर खुद खाना बनाने का प्लान बना सकती हैं। इसके बारे में आपको अपनी माता को बिल्कुल भी नहीं बताना है और उनसे कैसे भी करके यह जानकारी हासिल कर लेनी है कि उन्हें खाने में सबसे ज्यादा क्या पसंद है।
उनके फेवरेट खाने के बारे में जानकारी हासिल कर लेने के पश्चात आपको मदर्स डे के दिन जब वह सो रही हो, तो सुबह सुबह उठ करके ही सारा खाना बना लेना है और जैसे ही वह उठे वैसे ही आपको उनके पैर छू लेने है और उन्हें मदर्स डे की बधाई देनी है। इसके बाद जब
वह खाना बनाने जाएंगी, तो वहां पर वह देखेंगी कि खाना पहले से ही बन करके रखा है और वह पूछेंगी कि खाना किसने बनाया तो आप कहना कि आप साल भर हमारे लिए काम करती हैं, एक दिन मैंने आपके लिए यह सब किया है।
अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस कब मनाया जाता है?
दुनिया के अधिकतर देशों में हर साल अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है। हिंदी भाषा में अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस को इंटरनेशनल मदर्स डे कहा जाता है। दुनिया ने तो बाद में माता के महत्व को जाना परंतु हमारी भारत की सनातन संस्कृति ने काफी पहले से ही माता के महत्व को जान लिया था। इसलिए हमारे भारत में काफी पहले से ही माता पिता पूजन दिवस, मातृ पितृ दिवस मनाया जाता है।
लेकिन आज का जमाना मॉडर्न हो गया है। इसीलिए इंडिया के लोग भी मदर्स डे को सेलिब्रेट करते है, जो मुख्य तौर पर माता को समर्पित होता है। इस दिन संतान अपनी माता की खुशी के लिए तरह-तरह के उपाय करती है और उन्हें खुश रखने का प्रयास करती हैं, साथ ही उनका आशीर्वाद लेती हैं। इस दिन बहुत सारे बच्चे अपनी माता के प्रति अपने प्यार को प्रकट करते हैं और उन्हें अपने आप को इस धरती पर पैद करने के लिए धन्यवाद कहते हैं।
यहां पर मैंने आपके साथ Best Happy Mothers Day Images and Pictures शेयर करी है जिनको आप फ्री डाउनलोड कर सकते हो और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको ये तस्वीरे पसंद आयी होगी। आपको यह इमेजेज कैसी लगी हमको कमेंट करके जरूर बताये। इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना शेयर करें और सभी माँ को मदर डे की शुभकामनाएं दे। मेरी सभी माताओं को HimanshuGrewal.com और से हार्दिक और ढ़ेरो शुभकामनाएं.
very nice images, thx for sharing and happy mothers day
Happy Mother’s day
Very nice mother’s day images..Keep sharing such images for other upcoming events.. And happy mother’s day to you in advance..