वैसे तो ऐसे और भी टूल है जिसकी मदद से आप अपनी साइट के विजिटर को ट्रैक कर सकते हो जैसे Jetpack लेकिन Google Analytic Code से अच्छा कुछ नहीं, यह एक फ्री टूल है जोकि Google ने बनाया है।
इसमें क्या-क्या Features है वो में अपने पिछले लेख में बता चुका हूँ तो हम बस यही जानेंगे की google analytic tracking code को blogspot or WordPress में कैसे लगाए।
How to create Google Analytics Account in Hindi
Google Analytic पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले जीमेल आईडी से लॉगिन करें, उसके बाद यहां क्लिक करें।
अब sign up वाले बटन पर क्लिक करें।
अब गूगल Analytics से अपने ब्लॉग के ट्रैफिक का विश्लेषण करने के लिए आपको यहां पर अपने Blog / Website से जुड़ी निम्नलिखित जानकारियां देनी होंगी।
ब्लॉग के लिए गूगल एनालिटिक्स अकाउंट कैसे बनाएं?
Account name | यहां पर अपना नाम डाल सकते हैं। |
Website name | यहां अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डाले |
Website URL | आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का यूआरएल डालें और यह भी सेलेक्ट कर लें कि आपकी साइट HTTP है या HTTPS |
Select One | आपका ब्लॉग या Website किस कैटेगरी पर है आप उस कैटेगरी का चुनाव करें, इनमें से कोई भी कैटेगरी ना हो तो आप Other पर क्लिक करें। |
Reporting time zone | हां आप अपने देश को select करें। |
अब इन सभी जानकारी को डालने के बाद अब आपको नीचे कोई Changes करने की आवश्यकता नहीं है आप सिर्फ Get Tracking ID पर क्लिक करें।
अब Analytics की Terms of Service का popup आएगा, तो I Agree वाले बटन पर क्लिक करिए (अपनी कंट्री सलेक्ट कर लेना जैसे India)
अब आपका New Google Analytic Account बन चुका है। अब आपके सामने 2 तरीके है Code को साइट में लगाने के लिए।
- Tracking ID
- Java Script
आप इन दोनों ही Codes की मदद से अपनी वेबसाइट पर real-time traffic देख सकते हो।
तो हम क्या करते है Tracking ID को तो blogger blog में लगाते है और JavaScript को WordPress Blog पर; तो सबसे पहले हम इसे Blogger में लगाएंगे। तो सबसे पहले आप अपनी Tracking ID को कॉपी कर लीजिए।
Blogspot / Blogger Me Google Analytics Code Kaise Lagaye
Blogger पर google analytic code लगाने के लिए सबसे पहले आप www.blogger.com पर जाएं और login कर लीजिए।
जब आप Blogspot के होम पेज पर पहुंच जाते है तो Dashboard में नीचे आपको Setting लिखा हुआ दिखेगा, Settings पर क्लिक कर दें। उसके बाद नीचे आपको Other ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसी पेज पर आपको Google Analytic लिखा हुआ दिखेगा।
“Analytics Web Property ID” तो आप उस बॉक्स में जो Tracking ID Copy की थी उसी आईडी को यहां पर पेस्ट कर दें!
जब आप अपनी Google Analytics Tracking ID डाल लेते हैं तो save setting वाले बटन पर क्लिक करके सारी setting save कर लीजिए।
अब ब्लॉगर पर आपका Analytic Code पूरी तरीके से setup हो चुका है। आप Google Analytic Dashboard के real-time में जाकर चेक कर सकते हो की आपकी साइट में कुल कितने लोग विजिट कर रहे हैं, उनकी लोकेशन क्या है तथा और भी बहुत कुछ अपने विजिटर्स के बारे गूगल एनालिटिक्स के जरिए आप Analyse कर पाएंगे।
अब हम जानेंगे कि किस तरह वर्ल्ड प्रेस प्लेटफार्म पर गूगल एनालिटिक्स कोड लगाते हैं।
How To Add Google Analytics to WordPress Website in Hindi
अभी हमने उपर ब्लॉगर में कोड लगाना सिखा, अब हम WordPress Me Google Analytics Code Kaise Lagaye वो जानेंगे|
सबसे पहले WP Account से Login कर अपने WordPress Blog के Dashboard में आएं।
Dashboard में आने के बाद left side में कई सारे options देखने को मिलेंगे। वहां आपको Appearance ऑप्शन में दिए Theme Editor पर क्लिक कर देना है।
अब आप नए पेज पर आ जाएंगे। इस Editor वाले पेज पर पहुंचने के बाद आपके पास दो विकल्प है Analytic script लगाने के लिए।
- पहला Head
- दूसरा Footer
आप जहां लगाना चाहे लगा सकते हो मैं आपको पहले Head में लगाना बता रहा हूँ।
- Code को एक ही बार लगाना है, ऐसा नहीं की आपने Head में लगा दिया है तो आप Footer में भी लगाए, बस एक ही जगह लगाना हैं।
Editor पेज के राइट साइड में आपको Theme Header का ऑप्शन दिया है उस पर क्लिक करें।
आपके लिए: Best WordPress Plugins For Business Website and Blogs
WordPress dashboard » appearance » editor » theme header (header.php)
अब आपको इस Analytics code को WP Blog में Add करने के लिए box दिखेगा, इस box में <head> </head> दोनों लिखा हुआ दिखेगा।
तो आप क्या करे जहां पर यह लिखा हो </head> ठीक उसके उपर JavaScript को paste कर दीजिए और उसके बाद अंत में update file वाले बटन पर क्लिक कर setting save कर लें।
उसी तरह अगर आप Footer में code लगा रहे हो तो आपको वहां यह दिखेगा </body> तो आपको इसके उपर कोड लगाना है मतलब जहां से यह चालू हो <body> और जहां पर यह खत्म हो </body> इसके अंदर आपको CODE लगाना है।
दोनों में एक जैसा ही है बस Head में आपको </head> इससे पहले लगाना है और footer में </body> इससे पहले।
Popular article: गूगल पर फोटो कैसे अपलोड करें?
इस प्रकार आपने WordPress Blog में भी Analytics code सेटअप कर लिया है। अगर आपको google analytic code लगाने से संबंधित कुछ पूछना है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में जाकर अपना प्रश्न पूछ सकते हो और अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे आप शेयर करे।
By. I. Am. Vikash. Upadhyay. I. Am. Studying. In. 10 th. Class. How. R. U. Tall e. By
I am good Vikash 🙂 I hope you also are very Good.
Sir mera name Kuldeep singh hai,Sir mai ek bissiness group start karne ja rha hu isliye mai apni group ki sari details net pe dalna chahta hu kyonki mai chahta hu ki jo bhi log mere group se jude oh group ki sari details google,crome,yahho,opera mini&other jo bhi search injan hai o kahi par bhi group ki bewsite dalkar group ki sari information pa sake isliye mai kha se apni website banau ki us website ko kisi bhi search injan me dalkar search kr sake y mai iske liye kya krun.please help me.
My gmail-kuldeepsingh37780 @gmail.com pe bataye
Y mere whatsapp no 8887798622 pe bataye please please please sir
sir plzz you sand me number.i teel you some words .or kuch topic pe baat krni hai aap se so plzzz sir send me number
आप contact us page पर जाकर मुझसे सम्पर्क कर सकते हो|
nice artickle hai bhi
bhai Grewal aapki jaankari bahut acchi hai . thank you
Hi himanshu I am ashu I recently start blogging I have inspire to read your about us page
My birhday is also on 14 august
🙂
The complete information about Google Analytics you have written in your blog is very helpful, this information will help the new blogger a lot, I like your way of writing, I like your blog very much.
इसमें ट्रैफिक कहा पर सो होता है।