आज के इस लेख में मैं आपके साथ Good Night Shayari का बिलकुल नया कलेक्शन शेयर करने जा रहा हूँ, जिसको आप अपने दिल के करीबी लोगों को सिंपल गुड नाईट शायरी करने की जगह इनको भेज के उनके दिल में अपने लिए जगह बना सकते है।
इससे उनके मन में भी आपके लिए अलग और खास जगह बनेगा, तो चलिए बिना समय बर्बाद किये आइए देखते हैं इन गुड नाईट लेटेस्ट शायरी कलेक्शन को जो इस प्रकार है:
गुड नाईट शायरी फॉर दोस्त हिंदी में
गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स
जिस प्रकार चाँद का काम है रात को रोशन करना,
तारों का काम है रात्रि में चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
और अपना काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना।
शुभ रात्रि शुभकामना सन्देश
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप…
सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
Good Night Hindi Shayari Girlfriend Ke Liye
दिन में कब किसी रानी ने फ़िज़ा महकाई है,
इसीलिए शायद शहर सोया और अब तेरी खुशबू आई है..
शुभ रात्रि!!!
Romantic Good Night SMS For Girlfriend in Hindi
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद से जगाया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ हमें तड़पाया ना करो!
Good Night Ji
Sweet Love Good Night SMS in Hindi
हम आपको खोने नहीं देंगे
दूर होना चाहोगे भी तो हम होने नहीं देंगे
चांदनी रातों में जब आएगी तुम्हे मेरी याद
मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे
गुड नाईट
Good Night Shayari For Love
हो चुकी रात अब चलिए सो भी जाइए
जो है आपके दिल के पास उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई आपका भी इंतजार
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये…
Good Night Quotes and Images in Hindi
जाने उस शक्श के पास ये कैसा हुनर है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के ख्यालों से जाऊं भी तो कहां
वो मेरी सोच के हर मोड़ पे नजर आ जाता है…
Hot Good Night Messages For Girlfriend in Hindi
दर्द भरी गुड नाईट शायरी हिंदी में
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठे सपनो मे खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
गुड नाईट शायरी फॉर फ्रेंड्स इन हिंदी
दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए, हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए, एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है, बस पलकों का परदा गिरा लीजिए!!
गुड नाईट शायरी फॉर गर्लफ्रेंड हिंदी में
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए, ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए, हो आप के इतने प्यारे सपने यार, के नींद में भी आप मुस्कुराए!!
गुड नाईट मैसेज फॉर वाइफ
कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है, प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है, अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे, नींद आती नही और रात गुजर जाती है!!
गुड नाईट मैसेज टू माय स्वीटहार्ट
देखो फिर रात आ गयी, गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी, हम बैठे थे सितारो की पनाह में, चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी!! ***Good Night My Love***
गुड नाईट कोट्स फॉर फ्रेंड्स
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
गुड नाईट कोट्स इन हिंदी विथ इमेजेज
तेरी साँसों में बिखर जाऊं तो अच्छा है, बन के रूह तेरे जिस्म मे उतार जाऊं तो अच्छा है, किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊं, उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!
रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे, परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे, पूरे कायनात को खुश रखने वाला वो रब, हर दिन आप की खुशी का ख़याल रखे!!
गुड नाईट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी, फूलों की खुश्बू से दुनिया महकने लगी, सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी, निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी!!
शुभ रात्रि संदेश हिंदी में
रात है काफ़ी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है, उनके सपनो की दुनिया में आप खो जाओ, आँख करो बंद ओर आराम से सो जाओ!!
Good Night Shayari For Girlfriend in Hindi
रात्री का समय हम सभी के लिए सबसे अच्छा होता है, क्योंकि उस वक्त हम आराम करते है और सभी समस्या को साइड में रख के एक नई सुबह का इतज़ार करने में लग जाते हैं।
यहाँ आपको जो रोमांटिक गुड नाईट शायरी, सुंदर विचार शुभ रात्रि पर, प्रेरणादायक शुभ रात्रि शायरी हिन्दी फॉन्ट में मिलेंगे जिसको आप चाहे तो व्हाट्सएप्प, फेसबुक या किसी अन्य सोशल साइट की मदद से अपने प्रियजनों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Good Night Hindi Shayari For Boyfriend
जाती नही आँखों से सूरत तेरी, ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी, तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये, की हमे और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी!!
Good Night Shayari For Best Friends in Hindi Font
कितने खुशनसीब है हम जो हमें सपने लेने के लिए ये प्यारी सी रात मिली, ये चाँद, ये तारे मिले ओर सपनो की सौगात मिली, इस प्यारी सी रात को यूँ ही जाग के न गवाँ देना, क्या पता सपने लेने क लिए ये रातें कितने जन्मो बाद मिली, So Don’t Waste Your Time, & Go to Bed Take Sweet Dreams!!
Friendship Good Night Shayari in Hindi Font
दोस्तों के लिए हमारे दिल में अलग ही जगह होती है, क्यूंकि वो हमारा साथ हर मुश्किल घड़ी में देते हैं तो आप रात्री में उनको कैसे भूल सकते हैं. चलिए अब कुछ शुभ रात्रि शायरी अपने दोस्तों के लिए भी पढ़िए और जो अच्छी लगे उनको तुरंत कॉपी कर शेयर करे.
Good Night Shayari For Friends in Hindi
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं, यह दिल से कहते हैं हम, इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम, बाकी कुछ कहें या ना कहें, रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम!!
Good Night Shayari in Hindi For Friends
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है, हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है, पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है, आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है!!
Good Night Shayari in Hindi For Dosti
बहुत खूबसूरत होते है, वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है, लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है, वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है!! ***Very Good Naaai8 Friends**
Hindi Good Night Shayari For Friendship
हो गयी है अब तो ब्लैक-ब्लैक नाइट, चाँद ने भी कर दी है वाइट-वाइट लाइट, स्वीट-स्वीट सपनो की तुम पकड़ लो फ्लाइट, Ohhh my Friend have a Good Night!!
Very Special Good Night Shayari for Dost
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी, मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी, जन्नत की गलियो के ख्वाब क्यू देखु, अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नर्क मे भी मस्ती होगी!! ***Good Night Friends***
Best Friend Good Night in Hindi Language
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना, तारो की महफ़िल संग रोशनी देना, छुपा लेना अंधेरे को, हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना!!
Heart Touching Good Night Shayari For WhatsApp in Hindi
तारो की छाँव में एक पालकी बनाई है, ये पालकी मैने बड़े प्यार से सजाई है, आए हवा ज़रा मंद मंद चलना, मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी नींद आई है!! ***Good Night Dost***
Good Night Quotes in Hindi For Boyfriend
कुछ लोगों का साथ पल भर का होता है, कुछ लोगो का एहसास जिंदगी भर का होता है, कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त, नज़र उठा के देख कोई है जो तुझे याद करके ही सोता है!!
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को “गुड नाइट” कहते हैं हम!!
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है.
फ़ुर्सत मिले तो कुछ लिख भेजना Dost,
एक तेरे ही MSG का इंतेज़ार करते है!!
दोस्ती बिना ज़िंदगी वीरान होती है, अकेले हर रह सुनसान होती है, एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है, क्योकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है!!
ऊपर आसमान से जो टूटे वो सितारा,
उसे देख मैने रब को पुकारा,
रखे वो सलामत आपको हमेशा,
कभी ना टूटे ये रिश्ता हमारा!!
नींद काथ हो,
सपनो की बारात हो,
चाँद सितारे भी साथ हो,
ओर कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादे आपके साथ हो!!
रात जब किसी की याद सताए, हवा जब बालों को सहलाए, कर लो आँखे बंद और सो जाओ, क्या पता जिस का है ख़याल, वो खवाबो मे आ जाए!!
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो,
हसीन चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो,
फिर रात भर यही गुफ्तगू करे हम दोनो,
तुम मेरी ज़िंदगी हो, तुम मेरी कायनात हो!!
जब शाम के बाद होती है रात,
हम खुद से करते है तेरी बात,
खामोश रहे कर महसूस करते है,
जो दिल में होती है तेरी आवाज़!!
दिल की किताब में गुलाब उनका था, रात की नींद में ख्वाब उनका था, कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था….!!@
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये…!!@
रात को जल्दी कैसे सोए?
आप इस प्रश्न का उत्तर पाना चाह रहे है तो संभव है कि आप सुबह जल्दी उठना चाहते है और सुबह जल्दी उठने का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब हम रात को सही समय पर सोएं परंतु इस कार्य में सबसे बड़ी बाधा आज के समय में स्मार्टफोन लेकर आए है।
आज ज्यादातर लोगों के देर तक सोने का कारण है वे देर रात सोशल मीडिया ब्राउजिंग करते हैं फिर सुबह जल्दी नहीं उठ पाते।
यदि आपकी भी यही समस्या है तो नीचे दिए गए पॉइंट्स आपको रात को जल्दी सोने में मदद कर सकते हैं।
- रात को सोने से पूर्व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल ना करें
सोने से पूर्व यदि आप मोबाइल, लैपटॉप पर पसंदीदा कॉन्टेंट देखते है तो सही समय पर न सोने में यह आपके लिए सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली नीली किरणें न सिर्फ आंखों के लिए नुकसानदायक होती है बल्कि हमारे मस्तिष्क को यह सूचना देती हैं कि अभी रात्रि नहीं हुई है अतः सोने से कम से कम 1 घंटे पूर्व इनका इस्तेमाल ना करें, आपको जल्दी सोने में मदद मिलेगी।
- समय निर्धारित करें
क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार सुबह 4:00 बजे उठते हैं?
हो सकता है यह सुनकर आप में से कई लोग चौक जाएं लेकिन असल में उनके सुबह 4:00 बजे उठने का कारण है रात को जल्दी सोना, जी हां वह रात को 9:00 बजे अपने बिस्तर पर आ जाते हैं।
तो इस स्टार से हमें यही सीख मिलती है कि प्रात: काल उठने के लिए हमें अपने सोने का भी समय निर्धारित करना होगा। शुरू में यह करना आसान नहीं होगा भले ही आपकी दिनचर्या क्यों ना व्यस्त हो लेकिन जब आप सोने का समय निर्धारित करते हैं तो आपको रात को अच्छी नींद आएगी तो आप अगले दिन सही समय पर उठ पाएंगे।
- लक्ष्य निर्धारित करें
जी हां ऊपर दिए गए दोनों पॉइंट को फॉलो आप तभी कर पाएंगे जब सुबह उठने का कोई बड़ा कारण आपके पास होगा क्योंकि यदि आप यह सिर्फ सोच कर अलार्म लगाकर सो जाते है कि मैं सुबह 5:00 बजे उठूंगा तो सुबह उठने की कोई वजह न होने के कारण आप अलार्म बजते ही शायद फिर सो जाएं लेकिन वही यदि आप वादा करें कि अगले 3 महीनों में 5 बजे उठकर 5KG कम करने के लिए एक्सरसाइज करूंगा या जिम जाऊंगा तो जरूर आप उठ पाएंगे।
तो इस तरह आप सुबह योग करने, एक्सरसाइज करने, जिम जाने, बुक्स पढ़ने या फिर अपने पैशन को फॉलो करने से संबंधित कोई लक्ष्य बना सकते है जिससे आपके पास एक कारण होगा सुबह उठने का तो आप जरूर उठेंगे। लेकिन दोस्तों रात को जल्दी सोने के लिए जरूरी है कि आप को सही समय पर रात को अच्छी नींद आनी जरूरी है तो निम्नलिखित पॉइंट आपकी सहायता करेंगे।
अच्छी और गहरी नींद आने के उपाय
दरअसल हममें से कई लोग जल्दी सोना तो चाहते है परंतु सोने में सबसे बड़ी रुकावट है कि जल्दी नींद नहीं आती और नींद ना आने की वजह से कई लोग फिर से मोबाइल का इस्तेमाल करते है।
यदि आपकी भी यही दिक्कत है तो यहां बताए गए सभी प्रैक्टिकल टिप्स यहा आपको जरूर अच्छी नींद देने में लाभदायक होगा।
- रात को सोने से पूर्व हाथ पैरों को अच्छी तरह से साफ करें और पैर के तलवों में सरसों के तेल से मालिश करें यह आपको तनाव मुक्त और गहरी नींद में सहायक होगा।
- रात को गहरी नींद के लिए दिन में ना सोए।
- सोने से पूर्व पढ़ें: आप कोई मोरल स्टोरी, मोटिवेशनल बुक्स का अध्ययन कर सकते हैं इससे आपके दिमाग में सकारात्मकता आने के साथ ही आपको नींद में भी सहायता मिलेगी।
- सोने से लगभग 1 घंटे पूर्व मोबाइल का त्याग करें।
- रात को बाहर का खाना खाने से बचें।
गुड नाईट शायरी का लेख यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है आपको लेख अच्छा लगा होगा, आपको सबसे अच्छी शायरी कौन-सी लगी हमें कमेंट में बताना मत भूलियेगा।
जल्द ही मैं आपके लिए Good Night Shayari in Hindi For Girlfriend and Good Night Shayari in Hindi For Boyfriend अपडेट करूंगा… तब तक के लिए शुभ रात्रि… अपना ध्यान रखे और खुश रहे…!
bahut achhi shayari hai sir, thanks for sharing.
nice sir himansu ji
Good sir
Nice line
very nice bro