आज मै आपके साथ शेयर करूँगा 10 Best English To Hindi Dictionary App Apk List जिसे आप आसानी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर के इस्तेमाल कर सकते हैं.
आज कल टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस होती जा रही है, की हर चीज़ आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में एक एप्प के रूप में मिल जाती है, जिसे आप जब चाहे जहा चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं.
फिर चाहे बात किसी भी एप्लीकेशन की हो जैसे-
- मैप
- Paytm
- न्यूज़
- गाने
- डिक्शनरी
यहाँ तक की हर बैंक भी आज कल अपनी अलग से एक एप्लीकेशन निकाल रहे हैं|
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी एडवांस हो रही है, इन्सान की ज़िन्दगी भी एडवांस होती जा रही है|
कई बार हम न्यूज़ पेपर पढ़ते है या कोई इंग्लिश स्टोरी बुक पढ़ रहे हो और उस समय घर से बाहर होते हो और कोई नया शब्द मिले तो उस समय ये english to hindi dictionary app हमारे बहुत काम आती है.
आज कल हर इन्सान के पास एंड्राइड फ़ोन है, और हर इन्सान अपने फ़ोन में आसानी से Dictionary app hindi to english download and install कर सकते हैं.
चलिए अब ज्यादा समय जाया न करते हुए, हम जान लेते है की कौन सी best top 10 english to hindi dictionary app है|
Top 10 English To Hindi Dictionary App For Android Mobile Phone
- English Hindi Dictionary by Hinkhoj Free Download – यह एप्प आपको बहुत फ़ोन में देखने को मिलेगा, खास बात यह है की यह एक ऑफलाइन डिक्शनरी एप्प है|
कहने का मतलब है अगर आपके फ़ोन में नेट नहीं है, तब भी आप इस एप्प का पूरा लाभ उठा सकते हैं|
आप इस एप्प को अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से आसानी से इनस्टॉल कर के उसे अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन कर ले|
- English Hindi Dictionary – Mega Offline – नाम पढ़ कर ही आप जान सकते हैं की यह ऑफलाइन भी काम करता है|
यह एप्प आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर से आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में|
खास बात इस एप्लीकेशन में यह है की इसमें आपको जिस शब्द का मतलब जानना है उसे पूरा लिखने की ज़रुरत नहीं है| इंग्लिश में इस फीचर को autosuggestion कहते हैं.
- English to Hindi Dictionary By Burning Passion – अगर आप एक कम स्पेस वाला एप्प सर्च कर रहे हैं जो आपके फ़ोन में तेज़ी से काम करे तो यह एप्लीकेशन बिलकुल ठीक है.
इस इंग्लिश टू हिंदी डिक्शनरी एप्प की खासियत है की, जब आप शब्द का मतलब ढून्ढ रहे होंगे तो साथ ही आपको उसके नीचे मीनिंग दिख जायेगा|
- Hindi Dictionary – by Ego Soft – इस हिन्दी-इंग्लिश डिक्शनरी में 2.10 लाख शब्द है|
इस एप्प में आपको sentence examples, favorite word grouping और audio pronunciation जैसे फीचर के साथ-साथ autosuggest का फीचर भी मिलता है.
- Download English Hindi Dictionary – by Raytechnos – यह भी एक ऑफलाइन फ्री एप्लीकेशन है, जिसे आप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं|
इसमें आप जिस शब्द का मतलब खोजेंगे उस शब्द से जुड़े आपको बहुत सारे शब्द दिख जायेंगे, साथ ही उस शब्द का एक इंग्लिश वाक्य भी लिखा मिलेगा|
- Hindi Dictionary Offline Apk Download by Sohid Uddin – ये एक सुपर giant app है जिसमे आपको अद्भुत फीचर मिलेंगे इंस्टेंट स्कैनिंग के साथ|
इस डिक्शनरी एप्प की खाशियत यह है की अगर आप पूरा एक पैराग्राफ भी सर्च करेंगे तो आपको वो पूरा हिन्दी भाषा में मिल जायेगा, आप चाहे तो इसको अपने SD कार्ड में सेव कर सकते हैं.
- English Hindi Dictionary for Android Free Download – by Techquanta – यह भी एक ऑफलाइन फ्री एप्लीकेशन है, जिसे आप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं|
इस एप्लीकेशन की खाशियत यह है की अगर आप किसी govt. exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए best dictionary app होगी|
- English To Hindi Dictionary App – by BDRULEZ – यह एक काफी अच्छा डिक्शनरी एप्प है, जो आपके फ़ोन में काफी फ़ास्ट काम करेगा|
इस एप्प में आपको स्पेशल फीचर यह मिलेगा की आप फॉन्ट साइज़, कलर और बैकग्राउंड का रंग बदल सकते हैं|
- English To Hindi Dictionary APK Download – by Aqua Infomedia – अगर आप सिर्फ एक हिन्दी इंग्लिश डिक्शनरी एप्प चाहते हैं तो यह आपकी पहली चॉइस होनी चाहिए|
यह डिक्शनरी एप्प काफी छोटी है जिसमे आपको 1.5 लाख शब्द मिलेंगे|
- Sahitya Chintan Hindi to English Dictionary App Free Download – यह भी एक ऑफलाइन फ्री एप्लीकेशन है, जिसे आप प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हैं|
यह एप्लीकेशन 65000 शब्दों से मिल कर बना है|
दोस्तों ये थे Top 10 english to hindi dictionary app list जिसको आप डाउनलोड करके अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो| और किसी भी शब्द का मतलब जान सकते हो.
अगर आपको अपनी अंग्रेजी बेहतर करनी है| इंग्लिश बोलने में परफेक्ट बनना है तो आप नीचे दिए चैप्टर को पढ़े|
- टेंस क्या है यह कितने प्रकार के होते है?
- वर्ब क्या है ? वर्ब फॉर्म लिस्ट विथ हिंदी मीनिंग
- इंग्लिश बोलना कैसे सीखे (बेस्ट उपाय)
- इंग्लिश सीखने का तरीका, कैसे सीखें अंग्रेजी पढ़ना
- घर बैठे अंग्रेजी बोलना कैसे सीखें ? – 13 आसान और मजेदार तरीके
अगर आपको यहा शेयर की गई जितनी भी डिक्शनरी एप्प है आपको पसंद आये हो तो इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें|
अगर मुझ से कोई डिक्शनरी छुट गई है, और आपको पता है की वो काफी अच्छी हिन्दी इंग्लिश डिक्शनरी एप्प है तो आप मुझे कमेंट कर के बता सकते हैं|
bhai match content ke code ko wp me kaha post kare…?
जहा आपको ads दिखाने है| वेसे आप widgets में कोड डाल सकते हो|
Nice article bhai apne bahut achi or useful Information share ki hai. aap ke is article ko Read kar ke bahut acha laga – Keep It and Thank You! for shareing
🙂
Awesome post bhai
Bhaiyan aapne apna is blog ke liye domen kharida he ya nhi..kya me blog ko free me creat & use nhi kar sakta plez reply bhaiyan
Blogger.com पर जाकर आप अपनी फ्री वेबसाइट बना सकते हो|