Advertisement

Akbar Travels की ऑनलाइन वीसा एप्लीकेशन से बनाइये अपना दुबई टूर और भी मजेदार

dubai-visa-online-apply
Advertisement

मुंबई की जानी-मानी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी अकबरट्रेवल्स.कॉम कमर कस कर तैयार है अपने ग्राहकों की दुबई यात्रा को और भी दिलचस्प और आरामदायक बनाने के लिए। एक से बढ़ कर एक टूर पैकेज के ऑफर्स के लिए मशहूर अकबरट्रैवल्स.कॉम ने अब दुबई का वीसा ऑनलाइन मुहैया कराने की सेवा शुरू कर दी है।

इस सेवा की वजह दुबई वीसा मिलने का प्रोसेस न सिर्फ झटपट हो जायेगा बल्कि बेहद आरामदायक होने का विश्वास अकबर ट्रैवल्स ने जताया है।

अपने दिलचस्प और किफायती टूर पैकेजेस के लिए विख्यात अकबर ट्रैवल्स आ रहे है दिवाली धमाका ऑफर के साथ। साथ ही साथ दुबई का चार रातों का पैकेज मात्र रु १५००० से रु ४५००० तक की रेंज में उपलब्ध करा रहे है।

दुबई की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड को ध्यान में रख कर अकबर ट्रैवल्स ने दुबई के लिए ऑनलाइन वीसा एप्लीकेशन की सेवा शुरू की है। इस सुविधा को शुरू कर ग्राहकों को बहुत ही आसानी से Dubai Visa मिल पायेगा और उससे जुड़े झंझटों से आराम मिलेगा।

इस सेवा को शुरू करने के पीछे के हेतु को स्पष्ट करते हुए कंपनी के उपाध्यक्ष श्री जितेश पुजारी ने कहा, ‘पिछले कुछ सालों में दुबई की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी आयी है।

इसी बात को ध्यान में रख कर हमने, इस सेवा के जरिये, हमारे ग्राहकों की ज़िन्दगी को थोड़ा आरामदायक बनाने का प्रयास किया है। इस सेवा से ग्राहक ऑनलाइन वीसा के लिए अप्लाई कर सकते है और झटपट वीसा प्राप्त कर सकते है।’

अकबरट्रैवल्स.कॉम एक विख्यात ऑनलाइन ट्रैवल् कंपनी है जो आपके वर्ल्ड टूर को आसान और दिलचस्प बनाने में अग्रसर है।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय flight booking के साथ ही अकबरट्रैवल्स.कॉम आपको होटल बुकिंग, हॉलिडे पैकेज, विश्वभर के आकर्षणीय स्थानों का भ्रमण, फॉरेन एक्सचेंज, और ट्रॅवेल बीमा जैसी सेवाएं देता है। १५० से ज्यादा शाखाएँ होने के साथ ही इनके कार्यालय यूके, यूएसए, मिडिल ईस्ट, यूरोप, और मलेशिया जैसे देशो में है।

grammarly

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *