नमस्कार भारतवासियों, इस लेख के माध्यम से आज आपको भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना क्या है (ABY) के बारे में डिटेल में बताया जाएगा.
जब से नरेन्द्र मोदी हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने एक से बढ़ के एक फैसला भारत की जनता के हित में लिया है, उन्होंने कई ऐसी योजना लागू की जिससे भारत का विकास हो.
कई लोगों का मानना है कि सिर्फ भारत के बिजनेस मैन के विकास से भारत का विकास होगा| परंतु अगर सही मायनों में देखे तो भारत की 1.25 करोड़ की जनता का विकास ही भारत का विकास कहलाएगा.
इस बात से हम सभी बहुत अच्छी तरह से रूबरू है कि भारत के अमीर लोग दिन प्रतिदिन और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब लोग और गरीब, और इसके पीछे की वजह बेरोजगारी है.
नरेंद्र मोदी जी ने इससे पहले भी भारत के गरीब जनता के हित में कई फैसले लिए और ऐसी बहुत तरह कि योजना चलाई जिससे गरीबो का कुछ भला हो सके.
पढ़ाई, शादी और जमीन (घर) के बाद नरेन्द्र मोदी जी अब कुछ नया और बेहतर लेकर भारतवासियों के लिए आए, आइये जानते हैं वो बेहतर योजना क्या सच मुच बेहतर है या नहीं?
भारतीय योजनाएं ⇓
आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना या मोदीकेयर, भारत सरकार की एक प्रस्तावित योजना हैं, जिसे 1 अप्रैल, 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था.
2018 के बजट सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना की घोषणा की थी|
दोस्तो हर योजना के पीछे कुछ न कुछ उद्देश्य जरूर होता है, और इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है.
आए दिन हम खबरों में देखते हैं कि पैसे के अभाव के कारण गरीब लोग अपना इलाज सही ढंग से नहीं करा पाते हैं, और नतीजा कई तो अपनी ज़िंदगी से हाथ धो बैठते हैं| खास कर इस बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई.
यदि आप भी इस योजना का फाइदा उठाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सभी छोटी और बड़ी बातो को आसान और सरल भाषा में|
Ayushman Bharat Yojana Kya Hai in Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची से PM-JAY योजना लांच की थी| 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से यह योजना पूरी तरह से काम करने लगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 लाख का यह हेल्थ बीमा वाली जन आरोग्य स्कीम (PM-JAY) का लाभ 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा, शुरू में गरीब परिवारों को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है.
बाद में PM-JAY के दायरे में निम्न मध्य वर्ग, मध्य वर्ग और ऊपरी मध्य वर्ग के लोगों को भी लाया जाएगा| आइए जानते हैं अब कुछ और नई PM-JAY से जुड़ी जरूरी बातें.
भारतीय योजनाएं ⇓
आयुष्मान भारत योजना क्या है – (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी PM-JAY)
PMJAY के दायरे में शुरुआत में 8.03 ग्रामीण परिवार और 2.33 करोड़ शहरी परिवार आएंगे| इससे देश के गरीब लोगों को भी बड़े अस्पतालों में इलाज कराने की सुविधा मिलेगी.
वास्तव में यह योजना भारत सरकार द्वारा पेश की गयी एक तरह की हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है| इस योजना के अंतर्गत इलाज का खर्च हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले व्यक्ति को नहीं देना होगा|
Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana in Hindi – कौन उठा सकता है PM-JAY का लाभ?
PM-JAY का मकसद गरीब, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिकों के परिवारों की चिन्हित कैटेगरी को हेल्थ बीमा का लाभ देना है, इसलिए 2011 की जनगणना को आधार मानें तो 8.03 ग्रामीण परिवार और 2.33 करोड़ शहरी परिवार इस स्कीम के दायरे में रखा गया है.
शुरुआत में करीब 50 करोड़ लोग PM-JAY का लाभ उठा सकेंगे, जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार में सदस्यों की संख्या और उम्र की सीमा तय नहीं की गई है.
दोस्तो सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पतालों को लाया गया है यानिकी दोनों अस्पताल में इलाज कराया जा सकेगा.
कौन-कौन सी बीमारियां होंगी ABY में शामिल – आयुष्मान भारत योजना क्या है ?
- आयुष्मान भारत योजना (ABY) में प्रति परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है|
- मोदीकेयर (PMJAY) में पुरानी बीमारियों को भी कवर किया गया हैं|
- किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जा रहे हैं|
- PM-JAY में ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल किया गया है|
- किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि PMJAY के तहत कवर होते हैं|
- जो चीज़ स्वस्थ बीमा के दायरे से बाहर है, उनकी लिस्ट बहुत ही छोटी है|
आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ कैसे लें?
स्वास्थ्य बीमा के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल से बिना पैसे दिए (कैशलेस) इलाज हो रहा है|
योजना के तहत कसौटी पर खरे उतरने वाले निजी अस्पताल ऑनलाइन पैनल में रखे गए हैं|
इस योजना के तहत देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है|
आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लिए नीति आयोग कैशलेस या पेपरलेस इलाज के लिए आईटी फ्रेमवर्क विकसित कर चुका है|
आयुष्मान भारत योजना (ABY) पर कैसे होगा अमल? – Information About Ayushman Bharat Yojana in Hindi
राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान भारत योजना (ABY) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन देख रही है, राज्य स्तर पर PMJAY की जिम्मेदारी प्रदेश सुरक्षा एजेंसी के पास है|
आयुष्मान भारत योजना पर खर्च होने वाली रकम कहां से आएगी?
आयुष्मान भारत योजना (ABY) पर आने वाली लागत राज्य और केंद्र सरकार आपस में बांट रही हैं|
ABY में राज्य की हिस्सेदारी जरूरी है|
राज्य की स्वास्थ्य एजेंसी को केंद्र सरकार एस्क्रो अकाउंट से सीधे पैसे भेज रही है|
Ayushman Bharat Yojana की अनुमानित लागत 12 हजार करोड़ रुपये है|
आयुष्मान भारत योजना से क्या होगा फायदा?
PM-JAY का यह फैसला शायद बहुत उपयोगी कदम साबित हो सकता है, सरकार का मानना है कि पांच लाख रुपये तक की हेल्थ इंश्योरेंस के इस स्कीम से देश की बड़ी आबादी की स्वास्थ्य समस्या दूर करने में मदद मिल सकती है|
दोस्तो ये तो वो बाते थी जो देश की जनता को मालूम होना बहुत ही आवश्यक है क्यूंकी इस योजना का फायदा देश की जनता को ही मिल रहा है लेकिन एक ऐसा सवाल है जो कई लोगो के मन में कई बार आता है और वो सवाल है – इसका मोदी को क्या फायदा?
आइये आज इस लेख में आप इस सवाल का जवाब भी पढ़ कर जान जाइए – क्या मोदी को मिलेगा PM-JAY का फायदा?
अगर इस योजना को ठीक से लागू किया गया तो बड़ी संख्या में लोग PM-JAY का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे सकते हैं, सरकार को भी PM-JAY से काफी उम्मीद है|
इसीलिए केंद्र सरकार ने अपने मंत्रियों को अपने-अपने राज्य में योजना की लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद रहने का निर्देश दिया था, ऐसे समय में जब निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च तेजी से बढ़ रहा है, PM-JAY गरीबों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है|
आशा है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि मोदी जी को इससे श्रेय के अलावा और कुछ भी नहीं मिलेगा| तो दोस्तो मै बस इतना ही बोलूंगा कि फालतू की बातो को सोचना बंद कर दीजिये और कुछ ढंग का काम कर लीजिये.
मेरा यह लेख यही पर समाप्त हो रहा है, आशा है इस लेख के द्वारा मैंने आयुष्मान भारत योजना क्या है से जुड़ी हर छोटी बात आप तक ज़रूर पहुचाई होगी.
लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, यदि आपके मन में किसी तरह का कोई प्रश्न है तो कमेंट करके आप पूछ सकते हैं.
आप चाहे तो इस लेख को सभी जरूरतमंदों जिनको इस योजना का फायदा लेना चाहिए उनके साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.
जरुर पढ़े ⇓
- डिजी यात्रा यूनिक आइडेंटिटी योजना क्या है?
- सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
- अन्नपूर्णा दूध योजना क्या है ?
- किसान ऋण मोचन योजना क्या है ?
- बेनामी लेनदेन निषेध अधिनियम योजना क्या है?
- जन सेवा केंद्र क्या है ?