अगर आप भी जानना चाहते हो की वीसा कार्ड क्या होता है ? और Visa Card Kaise Banate Hai ? तो इस लेख को अंत तक पढ़े.
दोस्तों वीजा कार्ड कैसे बनवाये ये जानने से पहले चलिए हम यह जानते हैं की आखिर visa card होता क्या है|
वीसा कार्ड – वीजा कार्ड क्या है ?
अगर आप किसी अन्य देश की यात्रा करना चाहते हो तो आपको उसके लिए वीसा बनवाना पड़ता है|
आप यह भी कह सकते हैं की वीसा एक तरह से आज्ञा पत्र होता है जिसके अनुसार आपको किसी देश में कुछ निर्धारित समय तक रहने की अनुमति मिलती है.
वीसा कार्ड के बिना आप किसी दुसरे देश में जाने के बारे में सोच भी नही सकते, इसलिए आपकी विदेश यात्रा के लिए आपको वीसा के लिए आवेदन देना ज़रूरी होता है.
तो ऊपर दी गई जानकारी से आपको यह तो पता चल गया होगा की वीसा बनवाना कितना ज़रूरी है|
अब जब इसकी ज़रुरत का पता चल चूका है, तो अब हमे यह जानना होगा की इसको बनवाने के लिए हमे क्या प्रतिक्रिया करनी होगी-
Information About Visa Card in Hindi
पहले के समय में वीसा बनवाने के लिए सबको दूतावास जाकर वहां चक्कर लगाने पड़ते थे| उसके बाद आपके सारे कागजातों की जांच होती थी, फिर आपके घर इत्यादि की जांच होती थी और भी कुछ कार्यों को करने के बाद आपको किसी देश के लिए वीसा मिलता था.
इन सभी प्रितिक्रिया में बहुत समय बर्बाद होता था, लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है|
अब वीसा बनवाना बहुत ही आसान हो चूका है, इन्टरनेट के जरिये आप वीसा का आवेदन करके मात्र पांच दिनों में इसे प्राप्त कर सकते हैं.
चलिए जानते हैं की इन्टरनेट पर हमे इसके लिए किस तरह की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है|
How To Apply for a Visa Card Online in Hindi
इन्टरनेट से वीसा कार्ड बनवाने के लिए नीचे दिए रूल को फॉलो करे-
स्टेप #1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने इन्टरनेट ब्राउज़र को ओपन करें और वहाँ से भारत सरकार की ऑनलाइन वीसा आवेदन वेबसाइट (indianvisaonline.gov.in) पर जायें.
स्टेप #2. नीचे आपको 3 आप्शन दिखाये जाते है जिनमे से आप पहले कदम “Apply Online” पर क्लिक करें, जैसे ही आप उसपर क्लिक करते हो आपको वीसा आवेदन का फॉर्म दिखाया जाता है|
स्टेप #3. फॉर्म में आपसे कुछ साधारण सी जानकारी पूछी जाती है जैसे कि आप किस देश के है, किस देश में जाना चाहते है, आपकी नागरिकता क्या है, आपकी जन्म तिथि, ईमेल एड्रेस, जाने की डेट इत्यादि|
स्टेप #4. जैसे ही आप उसे भरते हो आपको अगले पेज पर लेकर जाया जाता है, यहाँ आपको अपनी सारी जानकारियों को विस्तार से भरना होता है, यहाँ आपसे आपके परिवार, आपकी कार्य व आपसे आपके पासपोर्ट की जानकारी और उसका नंबर इत्यादि भी डालने के लिए कहा जाता है.
स्टेप #5. इन सब जानकारियों को भरने के बाद आप नीचे दिए “Save and Continue” पर क्लिक करें, इस तरह आपको अगले और अंतिम पेज पर लेकर जाया जाता है.
स्टेप #6. इस पेज में आपसे पूछा जाता है कि आप किस लिए विदेश जाना चाहते हो, कितने दिन के लिए जाना चाहते हो| इसके साथ ही यहाँ आपको अपनी फोटो को भी जोड़ना होता है ताकि उसे आपकी पहचान के रूप में आपके वीसा पर लगाया जा सके.
स्टेप #7. जब आपकी फोटो अपलोड हो जाती है तो आपको वीसा की रकम अदा करने के लिए कहा जाता है, आप उसे अपने ATM कार्ड नंबर के जरिये भर सकते हो.
स्टेप #8 इस तरह आपका आवेदन पूरा होता है और 72 से 96 घंटे के भीतर आपकी ईमेल आईडी पर एक संदेश आता है, इस संदेश में आपके वीसा से संबंधी सारी जानकारी होती है.
स्टेप #9. संदेश में दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने वीसा को इन्टरनेट की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये थे वो स्टेप्स जिनको फॉलो कर के आप इन्टरनेट के माध्यम से वीसा कार्ड बनवा सकते हैं|
इनको भी पढ़े⇓
- करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट क्या होता है?
- एसएससी क्या है SSC की तैयारी कैसे करे ? पूरी जानकारी हिंदी में
- आईपीएस और आईएएस की तैयारी कैसे करें?
दोस्तों मेरा आज का ये लेख यही समाप्त हो रहा है, आशा है आपको इस लेख पर पूरी जानकारी मिली होगी जो आप जानना चाहते हो|
अगर आपको भी शौख है की आप दुसरे देश घुमने जाए, या आप किसी देश में किसी काम से जाते हैं तो आप इस तरीके से 5 दिन के अंदर वीसा कार्ड इशू करा सकते हैं.
Very nice
Hlo bhai
Muje December me singapore jana h
Mere passport bhi nhi bna hua h
Apse se puchna chahta hu ki passport kitne time me bn skta hai or visa kitne din me aa skta hai
Or in sbhi ka kharcha kitna ho skta hai
Please help
पासपोर्ट बनने में 15 दिन से 1 महिना भी लग सकता है और पासपोर्ट बनाने में 1800 – 2000 रुपया तक का खर्चा आता है|
Hello Bhai
Mai kitne dino se apply kar raha hu magr ho nahi raha hai
Kahi na kahi glti ho jati hai
Plzz help me
Sir mujhe Canada ka visa chahiye computer operater ka Kitne din lag sakta hai
Bhai mujhe dubai jana h pr mera wisa n pasport nhi bna h kaise banega or kitna enwast mant hoga
Nice